Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मध्यप्रदेश़/छत्तीसगढ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016

कोण्डागांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता,बांसकोट चौकी अंतर्गत बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त

 कोण्डागांव पुलिस को मिली बड़ी सफलता,बांसकोट चौकी अंतर्गत बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त 

👉 शराब तस्करों से अंग्रेजी शराब किंगफिशर बियर 24 नग बाटल और मैकडॉवेल्स नं. 1 का 96 नग क्वाटर,जुमला 32 लीटर 880 एम एल जप्त किया गया।

👉 पर्याप्त अपराध सबूत पाये जाने से आरोपियों को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया

 कोण्डागांव// बांसकोट चौंकी में अवैध शराब तस्करों से अंग्रेजी शराब को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। पुलिस अधीक्षक महोदय जिला कोण्डागांव,वाय अक्षय कुमार के आदेशानुसार एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदय कौशलेन्द्र देव पटेल के निर्देशन पर एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल अरूण नेताम के पर्यवेक्षण में क्षेत्र में लगातार अवैध शराब रेड की कार्यवाही किया जा रहा है कि इसी क्रम में दिनांक 02/04/2025 को जुर्म जरायम पतासाजी ईलाकाहाजा भ्रमण के दौरान मुखबीर से सुचना मिला कि उडीसा राज्य से छत्तीसगढ़ की ओर दो व्यक्ति मोटर सायकल से शराब लेकर आ रहे है कि सुचना की तस्दीकी हेतु बताये गये रास्ते में ग्राम मारंगपुरी जंगल भारतमाला रोड के पास एम.सी.पी. लगाकर मोटर वाहनों की चेंकिगं कर रहे थे कि उसी समय एच एफ डिलक्स मोटर सायकल क.सीजी 05 बी 9185 में दो व्यक्ति आये उन्हे नियमानुसार रोक कर नाम पता पुछने पर मोटर सायकल चला रहा व्यक्ति अपना नाम 01 प्रेम कुंजाम पिता चैतराम कुंजाम जाति गोंड़ उम्र 22 वर्ष साकिन हात्मा बन्नुपारा थाना विश्रामपुरी जिला व.. डागांव (छ०ग०) बताया तथा पीछे बैठा व्यक्ति अपना नाम अतीन नेताम पिता नबीराम नेताम जाति गोंड़ उम्र 23 वर्ष हत्मा उपर पारा थाना विश्रामपुरी जिला कोण्डागांव (छ०ग०) का होना बताये कि उनके पास मोटर सायकल में सीट के बीच में रखे दो जूट बोरी की तलाशी लेने पर बोरी में दो कार्टुन में कुल 24 नग किंगफिशर अंग्रेजी शराब बियर का बाटल कुल मात्रा 15 लीटर 600 एम एल कीमत 4080 रू, तथा दो कार्टून, में कुल 96 नग मैकडॉवेल्स नो 1 का क्वार्टर कुल मात्रा 17 लीटर 280 एम एल कीमती 17280 रू जुमला मात्रा 32 लीटर 880 एम एल कुल कीमती 21360 रू एवं अवैध शराब परिवहन करते वाहन एच एफ डिलक्स मोटर सायकल क. सीजी 05 बी 9185 के संबंध में धारा 94 बी.एन.एस.एस. का नोटिस दिया गया जो उक्त नोटिस में शराब रखने व परिहन करने के संबंध में आरोपियों के द्वारा कोई दस्तावेज नही होना लिखकर दिया गया कि अवैध शराब व मोटर सायकल व आरोपियों का 02 नग मोबाईल को जप्त किया गया है। आरोपियों का कृत्य आबकारी अधिनियम की धारा 34 (2) का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया व आरोपियों को विधिवत् गिरफ्‌तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजनो को दी गई व माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया। पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार आगे भी अवैध शराब तस्करी करने वालों पर कार्यवाही जारी रहेगी। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी बांसकोट निरीक्षक रोशन कुमार कौशिक,प्रआर. 224 रामकृष्ण सोम,आरक्षक 995 मनोज मरकाम आरक्षक 2002 भुनेश्वर साहु,आरक्षक 458 चंद्रप्रभाष नेताम आरक्षक 865 संजय पाण्डे का विशेष सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ