तनाव मुक्त देंगे परीक्षा विदाई समारोह एवं होली मिलन कार्यक्रम p/s बछेरा...
मुंगेली// आज दिनांक 15 मार्च को शासकीय प्राथमिक शाला बछेरा विकास खंड पथरिया में लक्ष्मी कांत जड़ेजा सहायक शिक्षक के मार्गदर्शन में कक्षा पांचवी की बोर्ड परीक्षा दिनांक 17 मार्च से आयोजित किया जा रहा है। बोर्ड परीक्षा का तनाव बच्चो में न हो इसलिए आज दिनांक 15 मार्च को प्राथमिक शाला बछेरा में तनाव मुक्त देंगे परीक्षा कार्यशाला आयोजित कर कक्षा पांचवी के सभी छात्र छात्राओं को बोर्ड परीक्षा में किसी भी प्रकार से भय और तनाव दिमाग में नहीं लेना है। घर में समय सारणी बनाकर पढ़ाई करना है एवं संभव हो सके तो घरों में अपने मोहल्ले में आस पास के छात्रों के साथ समूह बनाकर तीन तीन या चार चार छात्रों का समूह बनाकर समय सारणी बनाकर पढ़ाई करने एवं कठिन सवालों को ग्रुप के माध्यम से निराकरण करने का उपाय भी बताया गया एवं समय सारणी के हिसाब से पढ़ाई करने पर परीक्षा की तैयारी में सरलता आती है। सभी छात्र छात्राओं को समझाया गया परीक्षा में आने से पूर्व पेन पेंसिल कंपास बॉक्स एवम् दफ्ती एवम् प्रवेश पत्र साथ में लेकर आने के लिए पूर्व तैयारी करने परीक्षा में आते समय तैयारी करने में परेशानी हो सकती है समझाया गया।
सभी छात्र छात्राओं को भय मुक्त और तनाव मुक्त देंगे परीक्षा पर विस्तार से चर्चा किया गया सभी छात्र छात्राओं को प्रवेश पत्र वितरित किया गया सभी छात्र छात्राओं में पहले की परीक्षा और इस बार की बोर्ड परीक्षा आयोजित हो रही हैं जिसमें छात्र छात्राओं में बहुत ही उत्सुकता देखने को मिला विदाई कार्यक्रम एवम् होली मिलन कार्यक्रम भी सभी छात्र छात्राओं के साथ शासकीय प्राथमिक शाला बछेरा में मनाया गया सभी छात्र छात्राओं को लक्ष्मी कांत जड़ेजा सहायक शिक्षक एवम् श्री जागेश्वर साहू प्रधानपाठक शासकीय प्राथमिक शाला बछेरा के द्वारा बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दिया गया।
0 टिप्पणियाँ