नगर पंचायत अध्यक्ष बनते ही विकास की गति तेज,सीसी रोड निर्माण से हो रहा शुभारंभ...आगामी समय में होगा चहुंमुखी विकास
मुंगेली/जरहागांव- ग्राम पंचायत से नगर पंचायत बनने के बाद,नवीन नगर पंचायत जरहागांव का पहला निकाय चुनाव संपन्न हुआ है। जिसमें बीजेपी समर्थित श्रीमती रूपाली वेदप्रकाश कश्यप ने ऐतिहासिक जीत के साथ जरहागांव नगर पंचायत का प्रथम अध्यक्षा के रूप में अपना नाम दर्ज कराई है। इस ऐतिहासिक जीत से समर्थकों में खुशी माहौल है वहीं नगर वासियों ने श्रीमती रूपाली वेदप्रकाश कश्यप के पक्ष में मतदान कर उन्हें अवसर प्रदान किया है। इन्हीं आशाओं के साथ नगर का चहुंमुखी विकास हो सके... गौरतलब हो कि केंद्र, राज्य व नगर में बीजेपी की सत्ता काबिज है जिससे नगर में विकास की संभावना जताई जा रही है। नगर पंचायत निर्वाचन के बाद नगर में विकास की गति तेज होती नजर आ रही जहां आज वार्ड क्रमांक 02 में सीसी रोड निर्माण का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य श्रीकांत पाण्डेय, नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि वेदप्रकाश कश्यप,वार्ड पार्षद प्रतिनिधि संतोष जायसवाल सहित नगरवासी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ