श्रीमती रवीना सत्या लहरे की ऐतिहासिक जीत,समर्थकों में खुशी माहौल,मुंगेली बगबुड़वा जनपद क्षेत्र
मुंगेली/पथरिया- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जनपद पंचायत पथरिया के क्षेत्र क्रमांक 07 बगबुड़वा में हुए चुनाव में श्रीमती रवीना सत्या लहरे की ऐतिहासिक जीत,समर्थकों में खुशी माहौल,मुंगेली बगबुड़वा जनपद क्षेत्र रवीना सत्या लहरे की ऐतिहासिक जीत हुई है,रवीना सत्या लहरे को 2804 वोट मिले,एवं निकटम प्रतिद्वंद्वी रानू बादल पात्रे को 872 वोट ही प्राप्त हुये.इस तरह से उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी को 1932 वोट के बड़ी अंतर से पराजित करते हुए क्षेत्र में अपनी लोकप्रियता एवं मजबूत जनसमर्थन का प्रमाण दिया.परिणाम घोषित होते ही समर्थकों में जश्न का माहौल देखा गया.
रवीना सत्या लहरे ने अपनी जीत को जनता की जीत बताया व आभार प्रकट करते हुए कहा,की क्षेत्र की जनता ने हमे दूसरी बार आशीर्वाद दिया है हम जनता के लिए और क्षेत्र के विकाश के लिए पूरी ईमानदारी और निष्ठा से काम करेंगे.गौरतलब हो कि इस चुनाव में उनका मुकाबला क्षेत्र के विधायक पुन्नूलाल मोहले के पोते-पोती रानू बादल पात्रे के साथ था,पर सत्या लहरे जो पिछले कार्यकाल मे भी जनपद सदस्य थे उनके सतत जनसंपर्क,विकाश की प्रतिबद्धता एवम सभी वर्गों में अच्छी पकड़ के कारण चुनाव में जनता ने एक बार फिर उन्हें अपना जनप्रतिनिधि चुना है।
सत्या लहरे का क्षेत्र में अच्छी पैठ है वे क्षेत्र के अधिकतर लोगो को नाम से जानते है जिससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनके घर-घर तक अच्छी पकड़ है,पिछले कार्यकाल में उन्होंने राशनकार्ड,पेंशन,आवास सहित विभाग के हितग्राहीमुलक योजनाओ का फायदा अपने क्षेत्र के जनता को दिलाने में सफल रहे थे।साथ ही स्कूलों के प्रति विशेष लगाव रखते हैं उन्होंने जनपद सदस्य रहते सीसी रोड, नाली,सामुदायिक भवन ,गलियों में स्ट्रीट लाइट,जैसे कार्य भी उन्होंने कराए है.उनके बेदाग,सरल,और तेजतर्रार छवि,जनता के प्रति समर्पण भाव के कारण क्षेत्र में एक अलग पहचान है परंतु महिला आरक्षण होने के चलते पत्नी श्रीमती रवीना लहरे को मैदान में उतारना पड़ा, जिन्हें जनता स्वीकारा और अच्छे परिणाम प्राप्त हुआ है।
🙏उन्होंने जनता का आभार प्रकट किया है..🙏
हाल ही में उन्होंने BJp का दामन थामा है-
छात्र जीवन से ही सत्या लहरें की दिलचस्पी राजनीति में रही है,वे छात्र रहते पथरिया महाविद्यालय में अध्यक्ष की भुमिका निभा चुके हैं। महाविद्यालय में रहते पार्टी से भी लगाव रहा है उन्होंने JCCJ पार्टी में रहते जनता की सेवा में लगे रहे हैं। JCCJ के चीफ स्व.अजीत जोगी के चले जाने के बाद पार्टी का बागडोर सुपुत्र अमित जोगी ने संभाली पर सफलता नहीं मिल पाई और धिरे-धिरे पार्टी के दिग्गज नेता व कार्यकर्ता पार्टी छोड़ अन्य पार्टी ज्वाइन कर लिए जिससे पार्टी खोखली हो गई। जिससे पार्टी से जुड़े लोगों की रूचि भी कम होने लगी और यही वजह कि सत्या लहरे ने JCCJ से दुरी बनाकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपनी पत्नी श्रीमती रवीना लहरे को चुनावी मैदान में उतारे थे जहां उन्हें क्षेत्रवासियों का भरपूर सहयोग मिला और वे भारी मतों से विजयी हुए। जितने के बाद उन्होंने हाल ही में BJP का दामन थाम लिया है।
👉 गौरतलब हो कि पथरिया जनपद पंचायत में अध्यक्ष की कुर्सी एससी महिला के आरक्षित है,जिसके लिए दावेदार अपनी दावेदारी पेश कर रहें हैं ।चूंकि पथरिया में BJP का बहुमत है तो BJP के ही विजयी प्रत्याशी अध्यक्ष होंगे जिसके लिए कवायद शुरू कर दी गई है। जानकारों की मानें तो श्रीमती रवीना सत्या लहरे भी अध्यक्ष के लिए जोर अजमाइश में लगे हैं। परंतु पार्टी से लम्बे समय से जुड़े कार्यकर्ता भी लाईन में है ऐसे में श्रीमती रवीना सत्या लहरे की राह आसान नहीं है। क्योंकि उन्होंने हाल ही में पार्टी ज्वाइन की है फिलहाल ये पार्टी तय करेगी कि किसे अध्यक्ष बनाया जाए,क्योंकि BJP में प्रारंभ से ही चौंकाने वाले फैसले लेते आ रहें हैं और पथरिया जनपद में भी कुछ ऐसा ही होने के कयास लगाये जा रहें। वैसे जहां BJP का बहुमत है वहां अध्यक्ष, उपाध्यक्ष निर्विरोध चुने जा रहें जिससे यह तय है कि पथरिया में भी कुछ ही ऐसा होगा।
0 टिप्पणियाँ