एक ग्राम पंचायत से दो दो जनप्रतिनिधि ग्राम धनगांव (च) से रामकमल सिंह और सरपंच लप्पू सुरेश पात्रे ने अपने ग्राम का नाम रोशन किया ,,, पढ़े पूरी खबर
बिलासपुर/मुंगेली- मुंगेली जिले के ग्राम पंचायत धनगांव च पंचायत से दो दो जनप्रतिनिधि बने हैं जिसमें से एक सरपंच लप्पू सुरेश पात्रे बने लप्पू पात्रे एक शिक्षित परिवार से जाने जाते हैं, जो कि समस्त ग्राम वासियों ने भारी मतों से इन्हें जीत दिलाई है, व इसी ग्राम में एक वरिष्ठ जनप्रतिनिधि जनपद सदस्य निरजाम क्षेत्र से भारी मतों से जीते और मुंगेली जिले के जनपद अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, जो क्षेत्र के लिए गौरव की बात है, क्षेत्र वासियों में काफी हर्षोल्लास का माहौल बना हुआ है, मुंगेली जनपद अध्यक्ष श्री रामकमल सिंह परिहार पूर्व में भी कई बड़े बड़े पदों पर कार्य कर चुके हैं, क्षेत्र में समाजिक गतिविधियों में काफी मशहूर रामकमल सिंह परिहार गौ सेवा के लिए भी पूरे जिले में प्रसिद्ध हैं, इन्होंने बीजेपी प्रत्याशी शिव प्रताप सिंह को भारी मतों से हराया व ग्राम वासियों को एक बड़ा संदेश दिया है, भविष्य में होने वाले विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा का माहौल बना हुआ है।
0 टिप्पणियाँ