Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मध्यप्रदेश़/छत्तीसगढ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016

सड़क निर्माण की मांग पर लगी मुहर विभागीय मंत्री व डिप्टी सीएम अरूण साव ने की घोषणा,उप सरपंच संतोष साहू ने पूर्व में मुख्यमंत्री से लगाई थी गुहार

 सड़क निर्माण की मांग पर लगी मुहर विभागीय मंत्री व डिप्टी सीएम अरूण साव ने की घोषणा

जरहागांव// विगत दिनों ग्राम पंचायत जरहागांव पथरिया मोड़ से नहर होते बटहा तक सड़क निर्माण की मांग मुख्यमंत्री से की गई थी जिसकी स्वीकृति हुई है। जिसकी घोषणा डिप्टी सीएम एवं विभागीय मंत्री लोक निर्माण,पीएचई,विधि एवं नगरीय प्रशासन अरूण साव ने की है। 

     गौरतलब हो कि विगत दिनों उक्त सड़क निर्माण की मांग को लेकर तत्कालीन उपसरपंच ग्राम पंचायत जरहागांव संतोष साहू ने मुख्यमंत्री से की थी। जिसके निर्माण से लोगों को आवागमन में सहोलियत होगी साथ ही कम दुरी तय कर अपने गंतव्य स्थान जा पायेंगे। यह मार्ग कोना,घुण्डूकापा,बटहा होते हुए लोरमी मुख्य को जोड़ेंगी। उक्त सड़क निर्माण की स्वीकृति के बाद से क्षेत्रवासियों में खुशी का माहौल बना हुआ है और मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त किये हैं।

शराब प्रेमियों के लिए मिली सौगात- गौरतलब हो कि उक्त मार्ग पर जरहागांव देशी मदिरा दुकान संचालित हो रही जहां पहुंचने के लिए मुख्य मार्ग से करिब एक से डेढ़ किलोमीटर कच्ची रास्ते से जाना पड़ता है। जो बरसात के दिनों में किचड़युक्त होने के कारण आसान नहीं रहती अब पक्की सड़क के निर्माण के बाद शराब प्रेमियों के लिए राह आसान हो जायेगी।

संतोष साहू,तत्कालीन उपसरपंच/वर्तमान पार्षद - जरहागांव ग्राम पंचायत रहते मैंने मुख्यमंत्री जी से सड़क निर्माण की मांग की थी जिसकी स्वीकृति हो गई है। विभाग द्वारा सूचित किया गया है। उक्त मार्ग विभिन्न ग्रामों को जोड़ती है मार्ग के निर्माण से लोगों को लाभ होगा, लोगों को कम दुरी तय करनी पड़ेंगी। जनप्रतिनिधि होने के नाते लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारा फर्ज बनता है। वहीं मेरी मांग को संग्यान में लेते हुए जो स्वीकृति प्रदान की है इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री सहित विभागीय मंत्री जी का दिल से आभार व्यक्त करता हूं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ