बिजली विभाग ने ग्रामीण क्षेत्रों में बिल बकायादारों का काटा गया कनेक्शन...
तखतपुर। ग्रामीण क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मोछ एव गिरधौना क्षेत्र के ग्रामों में लोगो द्वारा लम्बे समय से बिजली बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा था। जिस पर विधुत विभाग के द्वारा उपभोक्ताओ के खिलाफ वसूली की कार्यवाही विभाग के अमला के द्वारा किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत बकायादारों का लाइन काट गया है साथ ही विद्युत अधिनियम की धारा 135/138 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
इस कार्यवाही मे तखतपुर कनिष्ठ यंत्री कमलेश पटेल एव लाइनमेन सुनील डोंगरे, मनोहर, संजय नायडू, भुनेश्वर उपस्थित रहे।














0 टिप्पणियाँ