श्रीमती कावेरी रामकुमार गंधर्व जनपद सदस्य के लिए चुनावी मैदान में हैं,जहां जनता का मिल रहा भारी समर्थन
पथरिया// पूर्व सरपंच ग्राम सोनपुरी श्रीमती कावेरी रामकुमार गंधर्व पांच साल जनता की सेवा के बाद जनपद क्षेत्र की सेवा में जनपद पंचायत पथरिया क्षेत्र क्रमांक 03 सोनपुरी(जमकुही) जगताकापा (खैरी) डॉड़गांव से चुनाव चिन्ह ट्रेक्टर चलाता हुआ किसान छाप के साथ चुनावी मैदान में हैं।
नामांकन दाखिल करने के बाद श्रीमति काबेरी रामकुमार गंधर्व ने गांव–गांव में जाकर जनसंपर्क करते हुए गांव का दौरा किया। गांवों में घर–घर पहुंचकर वहां के लोगों से आशीर्वाद मांगा और अपने चुनाव चिह्न ट्रेक्टर चलाता हुआ किसान छाप में मतदान करने की अपील की। श्रीमति काबेरी रामकुमार गंधर्व ने ग्रामीणों के बीच खासी पहचान बनायी हुई है।
अपने सहज,सरल स्वभाव से सभी के बीच पहुंचकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की जहां जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। जिससे निश्चित तौर पर जनता एक बार फिर सेवा का अवसर प्रदान करेंगे।
0 टिप्पणियाँ