नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद विजयी प्रत्याशियों ने निकाले विजयी जुलूस,कहीं तिलक लगाकर तो कहीं आरती कर किया स्वागत
मुंगेली// गौरतलब हो कि प्रदेश में निकाय चुनाव के आचार संहिता समाप्त हो चुकी है,वहीं चुनाव परिणाम के बाद विजयी प्रत्याशियों के बीच खुशी का माहौल बना हुआ है। प्रत्याशियों के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है,वहीं प्रत्याशी अपने समर्थकों व मतदाताओं को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर कर रहें हैं।
वहीं ग्राम पंचायत से नगर पंचायत बनने के बाद जरहागांव व बरेला में प्रथम निकाय चुनाव संपन्न हुआ है जिसमें BJP प्रत्याशियों ने ऐतिहासिक जीत के साथ प्रथम नगर अध्यक्ष के रूप में अपना नाम दर्ज कराई है।
प्रारंभ से ही नवनिर्मित नगर पंचायत जरहागांव व बरेला में प्रथम निकाय चुनाव को लेकर नगरवासी उत्साहित थे वहीं प्रथम नगर अध्यक्ष बनने को लेकर प्रत्याशी पुरे दमखम के साथ जुटे हुए थे,जहां नगर पंचायत जरहागांव से श्रीमती रुपाली वेदप्रकाश कश्यप तो बरेला से नरेश पटेल ने जीत दर्ज की है। दोनों प्रत्याशी फिलहाल पार्टी द्वारा जारी घोषणा पत्र जारी किए हैं उन्हीं घोषणाओं को प्राथमिकता दिए जाने की बात कह रहें हैं। इसके अलावा नगर में लोगों की मांग के अनुसार विकास कार्यों व योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत रहने की बात कही है।
श्रीमती रूपाली वेदप्रकाश कश्यप,नवनिर्वाचित अध्यक्ष नगर पंचायत जरहागांव- अभी तो हाल में जीतकर आई हूं अभी तो मैं पार्टी द्वारा जारी की गई घोषणा पत्र को ही प्राथमिकता दुंगी,बांकी स्थानीय तौर पर लोगों के मांग के अनुरूप उनकी जायज मांगे पुरे करने के लिए हमेशा प्रयासरत रहुंगी।
नरेश पटेल,नवनिर्वाचित अध्यक्ष-नगर पंचायत बरेला - पार्टी द्वारा जारी घोषणा पत्र प्राथमिकता रहेगी,इसके अलावा तालाब सौन्दरी करण,पेयजल व्यवस्था,आवास व्यवस्था को लेकर प्रयास किया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ