पथरिया जनपद के पंचायतों में त्रुटिपूर्ण आरक्षण का आरोप,पुनः प्रक्रिया की मांग को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
मुंगेली// 8 जनवरी (कोशल भूमि)। जनपद पंचायत पथरिया के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के सरपंच पद के लिए हुए आरक्षण निर्धारण को लेकर आपत्ति दर्ज की गई है। शिकायतकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को लिखित आवेदन देकर ग्राम पंचायत गोलभवन में आरक्षण प्रक्रिया में अनियमितता का आरोप लगाया है। के अनुसार, पंचायत चुनाव 2025 के लिए आरक्षण निर्धारण प्रक्रिया में पारदर्शिता का अभाव था।
आरोप है कि जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति सुनिश्चित किए बिना प्रक्रिया पूरी की गई। इससे आरक्षण का निर्धारण निष्पक्ष नहीं रहा और नियमों का पालन नहीं हुआ। आवेदन में मांग की गई है कि त्रुटिपूर्ण आरक्षण को रद्द कर पुनः नियमों के अनुसार आरक्षण प्रक्रिया कराई जाए।
साथ ही, दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की भी मांग की गई है। इस आवेदन पर कई जनप्रतिनिधियों और पूर्व सरपंचों के हस्ताक्षर हैं। आपत्ति दर्ज करने वालों में वसीउल्ला शेख (सभापति, महिला बाल विकास)
घनश्याम वर्मा, सत्यप्रकाश लहरे, रवि वर्मा, पवित साहू, भगत साहू, तनीष कुर्रे, पप्पू जायसवाल, एजाज खान, अनिल साहू, ललित कुमार, दिलीप कौशिक (कांग्रेस प्रवक्ता), लुभान सिंह, शिवकुमार, भुनेश्वर साहू, और शामिल हैं। आपत्ति दर्ज होने के बाद जिला प्रशासन द्वारा आरक्षण प्रक्रिया की समीक्षा की संभावना है। सभी की नजरें इस पर हैं कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है। जनप्रतिनिधियों ने निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने की अपील की है।
👉 अब देखना होगा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा लगाए गए आरोप पर अधिकारी जांच कराते हैं या प्रक्रिया आगे बढ़ा दी जायेगी।
0 टिप्पणियाँ