जल जीवन मिशन बना पंचायत व ठेकेदारों के लिए पैसे कमाने का जरिया- ग्राम पंचायत रमतला...
मुंगेली/पथरिया//जी हां,जल जीवन मिशन आजकल पैसे कमाने का जरिया बन कर रहा गया है। वैसे जल जीवन मिशन का कार्य स्तरहीन निर्माण को लेकर प्रारंभ से सुर्खियों में है। जहां संबंधित ठेकेदार स्तरहीन निर्माण कर औपचारिकताएं पुरी कर रहें हैं। भले ही हितग्राहियों को मिशन का लाभ मिले या न मिले रिकार्ड में हितग्राहियों को शत-प्रतिशत लाभ पहुंचाने का ढिंढोरा पिटा जा रहा है। जिसे हाईकोर्ट ने भी संग्यान में लेकर आदेश जारी किए थे। परंतु भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी व जनप्रतिनिधियों के आगे हाईकोर्ट का आदेश भी फिंका लग रहा है। स्थिति में कोई सुधार नहीं दिख रहा। कुछ ऐसा ही हाल ग्राम पंचायतों का है। जहां पंचायत में जल जीवन मिशन के तहत् हितग्राहियों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराने का दावा किया जा रहा है। जहां मौके पर जाकर देखा जाए तो कहीं पाईप लाईन खराब तो कहीं टंकी की हालत जर्जर है। इसके बाद भी कई पंचायतें ऐसे हैं जो जल जीवन मिशन के नाम पर राशि आहरण कर शासन को चुना लगाने में लगे हैं। जबकि काम पुरा होने तक संबंधित ठेकेदार की ज़िम्मेदारी बनती है।
![]() |
(फाईल फोटो) |
0 टिप्पणियाँ