कुनकुरी नगर के मेहताब राही ने छ.ग राज्य स्तरिय बाड़ी बिल्डिंग और मिस्टर रायपुर प्रतियोगिता में जीते शील्ड...
जशपुर जिले के कुनकुरी नगर और जिला का नाम रोशन करने वाले मेहताब राही ने दो शील्ड और एक मेडल जीत कर कुनकुरी नगर वासीयों के साथ साथ ज़िले वासियों को भी गौरवान्वित किया है। छ.ग.की राजधानी रायपुर में दो सौ प्रतिभागियों ने विभिन्न क्षेत्रों से जा कर हिस्सा लिया था,बाड़ी बिल्डिंग प्रतियोगिता में कुनकुरी नगर से अलाउद्दीन राही के छोटे पुत्र मेहताब राही की मेहनत परिश्रम और लगन ने मेहताब राही को दो शील्ड और एक मेडल जीत कर कुनकुरी नगर और जिला का नाम रोशन किया है। ईस अवसर पर भा जा पा के जिला अध्यक्ष भरत सिंह,मंडल अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता,सुदबल राम यादव,मनोज ठाकुर,खालीद सिद्दीकी,सेराज राही,फिरोज खान वकील, मुरारी लाल अग्रवाल,राधेश्याम जिंदल,असलम आजाद,रूफी खान सहीत कई लोगों ने बधाई दी है और उज्जवल भविष्य कि शुभकामनाएं दी हैं। और कहा मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कि गृह नगर कुनकुरी से मेहताब राही ने जिले का नाम रोशन किया है जो काबिले तारीफ है।
0 टिप्पणियाँ