Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मध्यप्रदेश़/छत्तीसगढ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016

नगर पंचायत जरहागांव के वार्डों के प्रत्याशी चयन में BJP ने कलार समाज से महज 1 प्रत्याशी को दिया टिकट...समाज के दावेदार हुए रूष्ट निर्दलीय लड़ने का बना रहे मन

 नगर पंचायत जरहागांव के वार्डों के प्रत्याशी चयन में BJP ने कलार समाज से महज 1 प्रत्याशी को दिया टिकट...समाज के दावेदार हुए रूष्ट निर्दलीय लड़ने का बना रहे मन

जरहागांव// नगर पंचायत जरहागांव के वार्डों लिए BJP ने प्रत्याशी घोषित कर दिया है। जिसमें 05 सीट साहू समाज,08 सीट कश्यप,01 सीट कलार व 01 सीट सतनामी समाज से प्रत्याशी घोषित की है। 

  नगर में देखा जाए तो साहू व कश्यप समाज के बाद कलार समाज की बसाहट अच्छी है वहीं जिस वार्ड में कलार समाज की वोटर अधिक है वहां से भी कलार समाज के दावेदार को टिकट नहीं दिया गया, जिससे समाजिक स्तर पर पार्टी के प्रति नाराजगी देखी जा रही है। यह भी कहा जा रहा है कि समाज से दावेदारी कर रहे दावेदार सामाजिक सालाह मशवरा कर निर्दलीय चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं। जिससे कलार समाज के वोट सजातीय प्रत्याशी के पक्ष में जायेंगे जिससे उक्त वार्ड में अन्य समाज के प्रत्याशी को नुक़सान हो सकता है।नगर में देखा जाए तो कई वार्डों में कलार समाज के वोटरों की संख्या अधिक हैं जो अपने समाज के प्रत्याशी को चुनने की बात कह रहें हैं। वर्तमान में प्रदेश में BJP की सत्ता है और यह माना जाता है कि निकाय चुनाव में सत्ता पक्ष ही बाजी मारती है। इसलिए अन्य पार्टी की अपेक्षा BJP से टिकट मांगने वाले दावेदारों की संख्या अधिक है। जिससे BJP टिकट आबंटन में भी प्रत्याशी चयन में असमंजस में फंसे हैं। हाल में  BJP ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। परंतु लगता है BJP ने प्रत्याशी चयन में जाती समीकरण का खयाल नहीं रख पाये हैं और जिस वार्ड में जिस जाती के वोटर अधिक  हैं वहां से अन्य समाज से प्रत्याशी बना दी गई है। जिससे समाज में पार्टी के प्रति नाराजगी देखी जा रही है। वहीं  दुसरी ओर देखा जाए तो कांग्रेस अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है जिससे ये कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस प्रत्याशी चयन में सामाजिक समिकरण को ध्यान में रखते हुए कश्यप, साहू के साथ ही कलार समाज से भी प्रत्याशी घोषित कर सकती है। फिलहाल कांग्रेस अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किए हैं अब देखना होगा कि पार्टी प्रत्याशी चयन में किस तरह से सीट का आबंटन करती है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ