त्रिस्तरीय पंचायत के सभी पदों हेतु आरक्षण की कार्यवाही स्थगित करने आदेश जारी
छत्तीसगढ़ शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर, अटल नगर द्वारा पत्र कमांक /5735/1773/22-2/2024 नवा रायपुर अटल नगर, दिनांक 16/12/2024 माध्यम से त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2024-25 के आरक्षण की कार्यवाही की समय-सारणी को अपरिहार्य कारणों से स्थगित की गई है। तत् निर्देश पालन में जिला पंचायत निर्वाचन क्षेत्र, जनपद पंचायत अध्यक्ष, जनपद पंचायत निर्वाचन क्षेत्र, सरपंच एवं वार्ड पंच के आरक्षण हेतु एतद् कार्यालय द्वारा जारी आदेश कमांक 3127/पंचा. निर्वा/2024-25, बिलासपुर दिनांक 12/12/2024, कमांक 3129/पंचा./निर्वा/2024-25. बिलासपुर दिनांक 12/12/2024, तथा आम सूचना कमांक 3125/पंचा./निर्वा/2024-25, बिलासपुर दिनांक 12/12/2024 कमांक 3131/पंचा./निर्वा/2024-25, बिलासपुर दिनांक 12/12/2024 कमांक 3133/पंचा./निर्वा/2024-25, बिलासपुर दिनांक 12/12/2024, कमांक 3135/पंचा. निर्वा/2024-25, बिलासपुर दिनांक 12/12/2024 कमांक 3137/पंचा. जाता है।/ निर्वा/2024-25, बिलासपुर दिनांक 12/12/2024 को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया
0 टिप्पणियाँ