बीजेपी प्रवक्ता ने भूपेश पर बोला हमला,कहा-अपराधियों को भूपेश सरकार राजीव मितान क्लब के नाम पर पाल-पोस रही थी
बता दे की शुक्रवार शाम 4 बजे मीडिया से चर्चा करते हुए भाजपा महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा भूपेश बघेल को तकलीफ है कि राजीव मितान क्लब के युवा खाली हो गए हैं, इसलिए अपराध और नशाखोरी बढ़ रही है,
तो क्या यह माना जाए कि प्रदेश के अपराधियों को भूपेश सरकार इस क्लब के नाम पर पाल-पोस रही थी?अब भूपेश बघेल ने भी यह मान लिया है और हमारे आरोप पर मुहर लगा दी है।
वे स्वयं राजीव मितान क्लब के युवाओं को अपराधी कह रहे हैं। और,अगर वे लोग अपराधी नहीं हैं तो बघेल को माफी मांगनी चाहिए। भाजपा तो शुरू से कांग्रेस को अपराधियों की शरणस्थली बताती रही है और बघेल की सरकार उनकी संरक्षक बनी हुई थी।
0 टिप्पणियाँ