कलेक्टर एवं एसपी ने ग्राम हथनीकला के मैदान में रनिंग ट्रैक सहित विभिन्न विकास कार्य का किया अवलोकन
जनदर्शन में युवाओं ने की थी मांग,शासन-प्रशासन का जताया आभार
मुंगेली 02 दिसंबर 2024// जिला प्रशासन द्वारा पथरिया विकासखंड के ग्राम हथनीकला के युवाओं की मांग पर मैदान में 400 मीटर रनिंग ट्रैक, समतलीकरण सहित विभिन्न सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। बता दें कि गत दिवस ग्राम के युवाओं ने जनदर्शन में कलेक्टर श्री राहुल देव से पुलिसबल सहित विभिन्न भर्तियों में शारीरिक दक्षता परीक्षा की तैयारी हेतु मैदान के विकास की मांग की थी और बताया था कि ग्राम के 20 से अधिक युवा पुलिस बल, अग्निवीर सहित विभिन्न सुरक्षा बलों में तैनात है। यदि मैदान में रनिंग ट्रैक और विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध होगी तो, ग्राम सहित आसपास के बड़ी संख्या में युवाओं को लाभ मिलेगा। इस पर कलेक्टर ने संवेदनशील पहल करते हुए तत्काल संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए थे। जिसके परिपालन में जिला प्रशासन द्वारा मैदान विकास की कार्यवाही शुरू की जा चुकी है।
कलेक्टर श्री राहुल देव और पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल आज ग्राम हथनीकला में पहुंचकर रनिंग ट्रैक सहित विभिन्न विकास कार्यों का अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को मैदान विकास के कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान युवाओं ने शासन-प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारते हुए आगे बढ़ने और क्षेत्र का नाम रोशन करने प्रोत्साहित किया। कलेक्टर ने कहा कि जिले के युवाओं को कला एवं संस्कृति के क्षेत्र में अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह तीन स्तरों पर आयोजित होगा, जिसमें विकासखंड स्तरीय, जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय आयोजन होंगे। उन्होंने युवाओं को 03 दिसंबर को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में प्रातः 09 बजे आयोजित होने वाले विकासखंड स्तरीय युवा महोत्सव में भाग लेने की अपील की।
पुलिस अधीक्षक ने अपने कैरियर को लेकर ग्राम के युवाओं की सक्रियता की सराहना की और उन्हें हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि एक ही गांव में इतनी बड़ी संख्या में पुलिस बल व सेना में जाना गर्व की बात है। उन्होंने युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए अपनी तैयारी को निरंतर जारी रखने और जब तक लक्ष्य हासिल न हो, तब तक प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया। जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय ने युवा महोत्सव के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि युवा महोत्सव में 15 वर्ष से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा भाग ले सकेंगे। विकासखंड स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी जिला स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु पात्र होंगे और जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले राज्य के प्रतियोगिता में भाग लेने की पात्रता होगी। इस अवसर पर पथरिया एसडीएम श्री बी. आर. ठाकुर, वरिष्ठ खेल अधिकारी श्री संजय पाल मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ