जिला स्तरीय अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस,विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव एवं महिला खेल प्रतियोगिता आयोजित
सैकड़ों की संख्या में युवाओं, महिलाओं और दिव्यांगजन प्रतिभागियों ने लिया भाग
स्कूली छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की दी प्रस्तुति
मुंगेली और बिल्हा विधायक, कलेक्टर, एसपी ने प्रतिभागियों का किया उत्साहवर्धन
मुंगेली 03 दिसम्बर 2024// जिला मुख्यालय स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में जिला स्तरीय अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस, विकासखंड स्तरीय युवा उत्सव और महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में युवाओं, महिलाओं और दिव्यांगजन प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में बिल्हा विधायक श्री धरमलाल कौशिक, स्थानीय विधायक श्री पुन्नूलाल मोहले, कलेक्टर श्री राहुल देव, पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल और जिला पंचायत सीईओ श्री प्रभाकर पाण्डेय शामिल हुए। उन्होंने मां सरस्वती की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा आदिवासी वेशभूषा में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। महिलाओं द्वारा विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया गया।
कलेक्टर, एसपी और जनप्रतिनिधियों ने रस्साकसी में आजमाया हाथ
अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर आयोजित खेल प्रतियोगिता में दोनों विधायक, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने रस्साकसी खेल का आनंद लिया। उन्होंने स्वयं इस खेल में हाथ आजमाया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इसके साथ ही मटका फोड़ प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दिव्यांगजनों तालियां बजाकर हौंसला आफजाई किया। कार्यक्रम में विधायक श्री कौशिक ने कहा कि दिव्यांग बच्चे धीरे-धीरे समाज की मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं। देश के विकास में उनका भी योगदान है। उन्होंने दिव्यांगजनों को आगे बढ़ने और बेहतर प्रदर्शन करने शुभकामनाएं दी। विधायक श्री मोहले ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर आयोजित खेल में दिव्यांग बच्चों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इसके लिए सभी को बधाई। दिव्यांग बच्चे शारीरिक रूप से भले कमजोर हैं, लेकिन मानसिक रूप से स्वस्थ हैं। उन्होंने सभी दिव्यांग बच्चों को प्रतिभा को पहचानते हुए आगे बढ़ने प्रोत्साहित किया। कलेक्टर ने कहा कि पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी भाग लेना चाहिए। दिव्यांग बच्चों में भी काफी क्षमताएं हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप जिले के सभी युवाओं को खेलकूद के क्षेत्र में आगे बढ़ाने हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ खेल कूद में भी ध्यान देना जरूरी है। खेल एक ऐसा माध्यम है, जहां हम आपस में जुड़ते है, उन्होंने इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। इस दौरान जनपद पंचायत मुंगेली के उपाध्यक्ष श्री पवन पाण्डेय, गणमान्य नागरिक श्री शिवकुमार बंजारा, वनमंडलाधिकारी श्री संजय यादव, डिप्टी कलेक्टर श्री अजय शतरंज, जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.के.घृतलहरे, वरिष्ठ खेल अधिकारी श्री संजय पॉल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
छात्रों द्वारा विज्ञान मॉडल पर आधारित लगाई गई प्रदर्शनी
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान स्वामी आत्मानंद स्कूल, बी. आर. साव स्कूल के छात्रों द्वारा विज्ञान मॉडल पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई। बी.आर.साव स्कूल के नितिन दास मानिकपुरी ने सामान्य सायकल में बैटरी और मोटर का उपयोग कर ई-सायकल के रूप में प्रदर्शित किया और उसकी खासियत बताई। वहीं स्वामी आत्मानंद स्कूल दाउपारा के बच्चों द्वारा लाईफाई डाटा ट्रांसफार्मेशन टेक्नोलॉजी को प्रदर्शित किया और बताया कि इसके माध्यम से दूसरे वाहन को साइड देने के लिए सिग्नल भेजता है। इसी तरह स्कूली बच्चों द्वारा पाचन तंत्र सिस्टम, एसिड रेन, क्लॉथ प्रोटेक्शन सिस्टम से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई, जिसका दोनों विधायक, कलेक्टर, एसपी सहित वहां उपस्थित अधिकारियों ने अवलोकन किया और बच्चों को पुष्पमाला पहनाकर उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के समापन में अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
विभिन्न प्रतियोगिताओं का ये रहा परिणाम
लोकनृत्य दलीय प्रतियोगिता में तृतीय स्थान नवीन कन्या महाविद्यालय मुंगेली, द्वितीय स्थान एस.एन.जी. कॉलेज मुंगेली एवं प्रथम स्थान सेजेस दाउपारा ने प्राप्त किया। इसी प्रकार लोकगीत एकल में तृतीय स्थान शोभा कुर्रे, द्वितीय स्थान श्रीमती मीनाक्षी दुबे एवं प्रथम स्थान रंजीत ने प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में तृतीय स्थान अंजली रात्रे, द्वितीय स्थान मौली केशरवानी और प्रथम स्थान काजल यादव ने प्राप्त किया। तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में तृतीय स्थान सीमा कुर्रे, द्वितीय स्थान नितिन मानिकपुरी एवं प्रथम स्थान आकांक्षा सोनवानी, विज्ञान मेला में तृतीय स्थान नागेंद्र टंडन, द्वितीय स्थान खुशी आकांक्षा एवं प्रथम स्थान नितिन मानिकपुरी ने प्राप्त किया। महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन दो आयु वर्ग में किया गया। प्रथम 09 से 18 द्वितीय 18 से 35 वर्ष रहा। इसमें 9 से 18 वर्ग के 100 मीटर दौड़ में तृतीय विजेश्वरी यादव, द्वितीय श्रव्या प्राची मोहले प्रथम सुभाषिनी साहू, 400 मीटर दौड़ में तृतीय बबली साहू, द्वितीय ललित साहू, प्रथम सुभाषिनी साहू, तवा फेंक में द्वितीय छबिया साहू, प्रथम आकांक्षा यादव, खो-खो में तृतीय स्थान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दाबो, द्वितीय स्थान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दशरंगपुर एवं प्रथम स्थान सरस्वती शिशु मंदिर मुंगेली ने प्राप्त किया। बैडमिंटन में तृतीय शालिनी बघेल, द्वितीय तानिया डाहीरे, प्रथम रश्मि ध्रुव, वॉलीबॉल में द्वितीय स्थान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दाबो एवं प्रथम स्थान पीएम श्री स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी विद्यालय दाउपारा ने प्राप्त किया।
रस्साकसी में तृतीय बी.आर.साव. मुंगेली, द्वितीय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दाबो एवं प्रथम स्थान शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दशरंपुर में प्राप्त किया। आयु वर्ग 18 से 35 के 100 मीटर दौड़ में तृतीय स्थान रामेश्वरी पटेल, द्वितीय शारदा धुरी प्रथम खुबन निषाद, 400 मीटर दौड़ तृतीय ख़ूबन निषाद, द्वितीय शारदा धुरी, प्रथम हितेश्वरी पटेल, तवा फेंक तृतीय रामेश्वरी पटेल, द्वितीय हितेश्वरी पटेल, प्रथम राधा यादव, गोला फेंक तृतीय लक्ष्मी यादव, द्वितीय हितेश्वरी पटेल, प्रथम रामेश्वरी पटेल, खो-खो द्वितीय स्थान जय बिहान टीम जरहागांव, प्रथम स्थान साइंस कॉलेज मुंगेली, बैडमिंटन तृतीय चंचल केशरवानी, द्वितीय दीपांजलि नामदेव, प्रथम चांदनी देवांगन, वॉलीबॉल द्वितीय सेजेस दाउपारा, प्रथम शासकीय उत्तर माध्यमिक विद्यालय करही, रस्साकसी में तृतीय साइंस कॉलेज मुंगेली, द्वितीय विहान कैडर मुंगेली एवं प्रथम स्थान युवा ग्रुप मुंगेली ने प्राप्त किया। इसी तरह दिव्यांगजन खेल प्रतियोगिता अंतर्गत कुर्सी दौड़ में कक्षा 06वीं से 08वीं में जागृति यादव प्रथम, नव्या रात्रे द्वितीय, दामिनी वर्मा तृतीय, कक्षा 01 से 05 में चिंतामणी प्रथम, अभय द्वितीय, वंशिका तृतीय, मटका फोड़ में उमेश प्रथम, कृष्णा द्वितीय, चन्द्रभान तृतीय, गोला फेंक में कक्षा 01 से 05 में वंशिका प्रथम, गौरव द्वितीय, टोनी तृतीय, कक्षा 06 से 08वीं में ईशांत प्रथम, देवा द्वितीय, सूर्यकांत तृतीय, कक्षा 09वीं से 12वीं में श्वेता प्रथम, राघवेन्द्र द्वितीय, अस्थिबाधित 50 मीटर में कक्षा पहली से 05वीं में रॉकी प्रथम, नंदिनी द्वितीय, मुकेश तृतीय, कक्षा 06वीं से 08वीं तक में नव्या प्रथम, चंचल साहू द्वितीय, सुखनंदन तृतीय, कक्षा 09वीं से 12वीं में अनीश यादव प्रथम, संजना द्वितीय, प्रियांशु तृतीय, सांस्कृतिक कार्यक्रम में समूह प्रथम और तबला वादन द्वितीय रहा। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया पुरस्कार वितरण के दौरान मुंगेली नगर पालिका अध्यक्ष श्री संतुलाल सोनकर, विकासखंड शिक्षा अधिकारी पथरिया, विकासखंड शिक्षा अधिकारी लोरमी एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ