चिराग परियोजना अंतर्गत पोषण सखियों का प्रशिक्षण आयोजित
मुंगेली 16 दिसंबर 2024// कलेक्टर श्री राहुल देव के निर्देशानुसार जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय उप संचालक कृषि के सभाकक्ष में चिराग परियोजना अंतर्गत पोषण सखियों का 13 से 15 दिसंबर तक तीन दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कृषि विभाग के उपसंचालक श्री. एम. आर. तिग्गा ने बताया कि विकासखण्ड मुंगेली के चिन्हांकित ग्रामों में पोषण आधारित गतिविधियों के क्रियान्वयन हेतु पोषण सखी के रूप में कार्य करने के लिए 40 महिलाओं का चयन किया गया है।
तकनीकी सहयोगी संस्था पी.सी.आई. के सहयोग से आयोजित इस प्रशिक्षण में चिराग परियोजना के उद्देश्य एवं घटक के बारे में जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर श्री योगेश्वर साहू ने खाद्य प्रणाली, खेती में विविधता के लाभ, पोषण बाड़ी पर ध्यान देने एवं जंगल और प्राकृतिक स्त्रोतों से भोजन की उपलब्धता पर प्रशिक्षण दिया। मास्टर ट्रेनर सुश्री वर्षा सिंह ने कुपोषण व उससे होने वाले दुष्प्रभाव, बचाव एवं सावधानी के संबंध में बताया। इस दौरान कृषि विभाग के सहायक संचालक श्री सुमान सिंह पैकरा, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री बी.पी. कोशले, पोषण विशेषज्ञ रायपुर सुश्री श्वेता ताम्रकार सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ