पीएम आवास योजना के क्रियान्वयन में प्रगति लाएं - कलेक्टर
लंबित प्रकरणों का तय समय-सीमा में निराकरण करने के दिए निर्देश
मुंगेली 02 दिसम्बर 2024// जिला कलेक्टोरेट में आज समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर श्री राहुल देव ने विभागवार लंबित प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की समीक्षा की और तय समय-सीमा के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी नगरीय निकायों और जनपद पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत निर्माणाधीन आवास की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने पुराने स्वीकृत आवासों के निर्माण कार्य को जियो टैग के साथ तेजी से पूर्ण करने और नए स्वीकृत आवासों का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों को साप्ताहिक प्रगति से अवगत कराने के लिए कहा। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के कार्यों की भी समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।
परख योजना का जिले में बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करें
कलेक्टर ने स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता, मानक एवं मूल्यांकन प्रणाली को बेहतर बनाने के लिये संचालित परख योजना की समीक्षा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जिले में इस योजना का बेहतर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को नियमित रूप से धान खरीदी केन्द्रों का भौतिक सत्यापन करने और जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। सत्यापन में गड़बड़ी पाए जाने पर लापरवाही बरतने वाले संबंधित कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही करने कहा। उन्हांेने कहा कि धान खरीदी शासन की प्राथमिकता का कार्य है। किसानों की समस्याओं का संवेदनशीलता से समाधान करें और धान खरीदी के दौरान उन्हें आवश्यक सहयोग प्रदान करें।
पीएम विश्वकर्मा योजनांतर्गत नगरीय निकायों के वार्डों में लगेगा कैंप
पीएम विश्वकर्मा योजनांतर्गत सभी नगरीय निकायों के वार्डाें में कैंप का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर ने कैम्प के आयोजन हेतु आवश्यक कार्ययोजना बनाने के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारियों को कैम्प में उपस्थित रहने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत शतप्रतिशत पात्र लोगों को कवर करने संबंधित अधिकारियों को विस्तृत रूपरेखा तैयार करने के लिए कहा। उन्होंने एमएसटीसी पोर्टल में पुराने वाहनों की नीलामी हेतु एंट्री की जानकारी ली और शीघ्र एंट्री सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
पेंशन के लंबित प्रकरणों पर जताई नाराजगी
कलेक्टर ने बैठक में पेंशन के लंबित प्रकरणों पर नाराजगी जताई और सभी विभाग प्रमुखों को अधिकारी-कर्मचारी के सेवानिवृत्ति के दिन ही पेंशन प्राधिकार पत्र उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेंशन के लिए सेवानिवृत्त अधिकारी-कर्मचारियों को विभागों का चक्कर न लगाना पड़े। जो आदमी लंबे समय तक शासकीय सेवा दिया है, वो पेंशन के लिए भटके, ये उचित नहीं है। रिटायरमेंट के बाद सबसे महत्वपूर्ण पेंशन ही है। इसे गंभीरता से करें।
नशीली एवं प्रतिबंधित दवाइयों के विक्रय करने के वाले के विरुद्ध होगी कार्रवाई
कलेक्टर ने नशीली एवं प्रतिबंधित दवाइयों के विक्रय करने के वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने आदर्श ग्राम पंचायत योजना में प्रगति लाने, मुआवजा के लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण कर सड़क निर्माण में तेजी लाने के लिए कहा। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस 03 दिसंबर के अवसर पर स्टेडियम में आयोजित विविध कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर ने जिला चिकित्सालय में सुविधा विस्तार हेतु अधोसंरचना निर्माण के संबंध में जानकारी ली और संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।
लंबित राजस्व प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने के दिए निर्देश
कलेक्टर ने बैठक में लंबित राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने राजस्व विभाग को समय-सीमा के बाहर के लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने खाता विभाजन, त्रुटि सुधार, व्यपवर्तन, सीमांकन, विवादित नामांतरण के प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने के लिए कहा। उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को समय-समय पर अपने क्षेत्र का भ्रमण करने, कानून व्यवस्था की समीक्षा करने और कोटवारों से सतत सम्पर्क बनाए रखने, अवैध प्लाटिंग और सरकारी संपत्ति को अनधिकृत रूप से उपयोग करने वाले के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि लखपति दीदी योजना प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। महिलाओं को लखपती दीदी बनाने में संबंधित विभाग व जिला समन्वयक गंभीरतापूर्वक कार्य करें।
पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल ने कहा कि जिले में अवैध शराब बिक्री पर कार्रवाई के लिए जिला एवं पुलिस प्रशासन द्वारा संयुक्त टीम का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि लगातर इस कार्य में संलिप्त लोगों को चिन्हांकित किया जाए और उनके विरूद्ध सख्त कार्रवाई करें। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्रीमती निष्ठा पांडेय तिवारी, जिला पंचायत सीईओ प्रभाकर पाण्डेय, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती मेनका प्रधान,गिरधारीलाल यादव, गिरीश रामटेके, एसडीएम लोरमी अजीत पुजारी, एसडीएम मुंगेली श्रीमती पार्वती पटेल, एसडीएम पथरिया भरोसा राम ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर अजय शतरंज सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ