समूह की महिलाओं को लखपति दीदी बनाने विभागों की समन्वय बैठक संपन्न
कोण्डागांव में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ‘बिहान’ अंतर्गत लखपति दीदी पहल के माध्यम से स्व सहायता समूह की महिलाओं के आजीविका गतिविधियों के सुचारू रूप से क्रियान्वयन के लिए कलेक्टर कुणाल दुदावत के निर्देशानुसार और जिला पंचायत के सीईओ अविनाश भोई के मार्गदर्शन में आज विभागों की समन्वय बैठक संपन्न हुई। यह बैठक हर तिमाही में आयोजित होती है। बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा समूह की महिलाओं को दिए गए शासकीय योजनाओं के लाभ के बारे में जानकारी दी गई और समूह सभी महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने और आत्मनिर्भर बनाने पर चर्चा की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ भोई ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की योजनाओं का लाभ दिलाकर महिलाओं की आय में वृद्धि करते हुए उन्हें लखपति दीदी बनाना है, ताकि वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो सके। उन्होंने लखपति दीदीयों से कहा कि वे और महिलाओं को भी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रोत्साहित करें।
लखपति दीदीयों ने साझा किए अपने अनुभव
कार्यक्रम में जिले के सभी विकासखण्ड से 10 लखपति दीदी भी शामिल हुईं। ये महिलाएं समुह से जुड़ने के बाद मिली सहायता राशि, विभिन्न योजनाओं से आजीविका गतिविधियों से सालाना लगभग 01 लाख या उससे अधिक की आय प्राप्त कर रही हैं। उन्होंने इस दौरान बिहान से जुड़ने के बाद उनके जीवन में आए बदलाव और लखपति दीदी बनने तक की कहानी साझा करते हुए बताया कि उनका परिवार आज आर्थिक रूप से सशक्त होकर पहले से बेहतर जीवकोपार्जन कर रही हैं।
बैठक में कृषि विभाग, कौशल विकास विभाग, उद्यानिकी विभाग, उद्योग विभाग सहित विभिन्न विभाग के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई और योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की गई। इस अवसर पर डीएमएम श्री विनय सिंह सहित बिहान के बीपीएम और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ