Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मध्यप्रदेश़/छत्तीसगढ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016

प्राथमिक शिक्षा गुणवत्ता सुधार पर पंचायत प्रतिनिधियों और शिक्षकों की विशेष कार्यशाला आयोजित

 प्राथमिक शिक्षा गुणवत्ता सुधार पर पंचायत प्रतिनिधियों और शिक्षकों की विशेष कार्यशाला आयोजित



 कोण्डागाँव जिले के माकड़ी आकांक्षी ब्लॉक में जनपद पंचायत सभागार में प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता सुधार के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में चिन्हित 10 ग्राम पंचायतों के सरपंच , सचिवों और 35 प्राथमिक शालाओं के प्रधानपाठक व शिक्षकों ने भाग लिया। 



कार्यशाला का उद्देश्य प्राथमिक शिक्षा में गुणवत्ता सुधार लाने के लिए ग्राम पंचायत, समुदाय और शिक्षकों के बीच सामूहिक प्रयास को बढ़ावा देना था। इस पहल में पंचायत प्रतिनिधियों और शिक्षकों ने सक्रिय भागीदारी की।



 प्रशिक्षण सत्र में शिक्षा गुणवत्ता सुधार हेतु रणनीतियाँ, कार्यशाला में स्कूल मैनेजमेंट कमिटी और बिल्डिंग ऐज लर्निंग ऐड और लाइब्रेरी व टीचर्स लीड 100 दिवसीय लर्निंग प्रोग्राम जैसे शिक्षण उपकरणों के प्रभावी उपयोग पर विशेष प्रशिक्षण दिया गया।

साथ ही पंचायत प्रतिनिधियों को एल.एस.डी.जी. की 9 प्रमुख थीमों पर प्रशिक्षण दिया गया, जिससे ग्राम पंचायतों में प्राथमिक शिक्षा सुधार योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू किया जा सके। प्रतिभागियों ने शिक्षा सुधार के लिए समुदाय की भागीदारी और बच्चों के समग्र विकास के लिए सामूहिक योजनाएं तैयार की।

प्रतिभागियों ने प्राथमिक शिक्षा में सुधार के लिए अपने अनुभव साझा किए और शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए बेहतर समन्वय और ठोस कार्ययोजनाओं को अपनाने पर बल दिया।

इस कार्यशाला का आयोजन पिरामल फाउंडेशन (एस्पिरेशनल भारत कोलैबोरेटिव टीम) के सहयोग से किया गया। कार्यशाला में जनपद सीईओ गजेंद्र ध्रुव, आकांक्षी ब्लॉक फेलो, पिरामल फाउंडेशन की टीम केगांधी फेलो मो. फ़वास, प्रोग्राम लीडर ऋचा गुप्ता और  प्रदीप राव डिस्ट्रिक्ट लीड) ने प्रशिक्षण दिया।

यह कार्यशाला पंचायत प्रतिनिधियों, शिक्षकों और समुदाय के सामूहिक प्रयासों से क्षेत्र में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। जो आकांक्षी ब्लॉक से महत्वाकांक्षी की और लेकर जायेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ