महतारी वंदन योजना से अब रोजाना के ऑटो भाड़े के खर्च के लिए मिल रही मदद
सब्जी बेचकर परिवार का भरण पोषण करने वाली महिलाओं ने मुख्यमंत्री का जताया आभार
बिलासपुर,01दिसंबर 2024/हर माह की एक तारीख को महतारी वंदन योजना से मिलने वाली राशि महिलाओं के लिए बड़ा सहारा बन रही है। अपनी आजीविका के लिए कड़ी मेहनत करने वाली ग्राम नीरतू की महिलाओं ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय को इस संवेदनशील पहल के लिये धन्यवाद दिया है।
हर माह की एक तारीख को मुख्यमंत्री की ओर से मिलने वाली 1000 रुपए की मदद से हम जैसे गरीब महिलाओं को बड़ा सहारा मिला है।' ये कहना है ग्राम नीरतू की श्रीमती श्यामा बाई पटेल और लीला बाई पटेल का। उन्होंने बताया कि बाड़ी में सब्जी उगाने के बाद वे उसे बेचने शहर आती हैं और नूतन चौक में सड़क किनारे सब्जी बेचकर परिवार को आर्थिक मदद कर रही है। महतारी वंदन योजना से हर माह मिलने वाली राशि से वह व्यवसाय के लिए गांव से सब्जी लेकर शहर आना जाना करती हैं, इससे उन्हें पैसे की बचत होती है उनका कहना है कि पहले कमाए हुए पैसे में से रोजाना ऑटो किराया देने में काफी खर्च हो जाता था, अब महतारी वंदन योजना से मिले पैसे का उपयोग वे ऑटो भाड़ा देने में करती हैं और सब्जी बेचने से कमाए हुए पैसे की बचत करती हैं।
श्रीमती श्यामा बाई और लीलाबाई ने मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार जताया और कहा कि अपनी मेहनत की कमाई की अब वे बचत कर पा रही हैं।
मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय द्वारा शुरू की गई महतारी वंदन योजना महिलाओं के लिए एक अहम कदम साबित हो रही है। इस योजना के तहत हर माह महिलाओं के खाते में एक हजार रुपये की राशि दी जाती है। महिलाओं को मिल रही इस राशि से उन्हें अपनी छोटी छोटी जरूरतें पूरी करने में मदद मिल रही है।
0 टिप्पणियाँ