Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मध्यप्रदेश़/छत्तीसगढ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016

आम आदमी पार्टी यूथ विंग ने स्थानीय जन समस्याओं पर जोन 3 कार्यालय में विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा

आम आदमी पार्टी यूथ विंग ने स्थानीय जन समस्याओं पर जोन 3 कार्यालय में विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा





रायपुर, 21/12/2024।
आम आदमी पार्टी यूथ विंग द्वारा रानी लक्ष्मी बाई वार्ड क्रमांक 3 के अधीन मोवा,प्रेम नगर,बब्बू प्लाट, इंदरा कुष्ठ बस्ती,तेलगु बस्ती,अमन नगर, वी वी विहार,सुंदरी पारा, न्यू लक्ष्मी नगर,लक्ष्मी नगर,आदर्श नगर,फ्रेंड्सनगर,एलआईसी कालोनी क्षेत्र की जन समस्यायों को लेकर आज जोन कार्यालय के सामने बड़ा विरोध प्रदर्शन किया गया।पार्टी द्वारा इस बावत ज्ञापन भी सौंपा गया।

आम आदमी पार्टी का कहना है कि जोन में सफाई व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। सफाई व्यवस्था चौपट है एवं नालियों में बोतल, पाउच, झिल्ली गंदगी बिलबिला रहे हैं।इससे आम जनता के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। रोड नाली की सफाई में जिम्मेदार लोग भ्रष्टाचार कर सफाई व्यवस्था को लचर बना रहे हैं। इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। सफाई ठेका अपने चहेते लोगों को देकर उन्हें उपकृत किया जा रहा है‌‌। साथ ही पार्टी की मांग है कि सफाई के ठेका व्यवस्था में नियुक्त सफाई कर्मचारियों की अनुपस्थिति को लेकर फैले व्याप्त भ्रष्टाचार की उच्य स्तरीय जांच की जाए। ताकि तत्काल सफाई व्यवस्था सुदृढ कर भ्रष्टाचार पर रोक लग सके।




आज के विरोध प्रदर्शन घेराव का नेतृत्व नवनियुक्त यूथ विंग जिला रायपुर अध्यक्ष लक्ष्मण सेन ने किया। पार्टी की ओर से आज के घेराव में प्रदेश उपाध्यक्ष नंद सिह,प्रदेश सचिव अनुषा जोसफ,प्रदेश सहसचिव गोपाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष अनुसूचित जाति परमानंद जांगड़े,सी वाय एस एस अध्यक्ष आदित्य मिश्रा,प्रदेश संयुक्त सचिव एम एम हैदरी,प्रदेश संयुक्त सचिव कलावती मार्को,रायपुर लोकसभा अध्यक्ष अज़ीम खान,

प्रदेश सहसचिव वीरेंद्र पवार,लोकसभा सचिव प्रदुमन शर्मा,जिला अध्यक्ष पुनारद निषाद,जिला महासचिव आर एस ठाकुर,सागर क्षीरसागर,इमरान खान,रघुनाथ हेमंत टंडन,यादव,संजय गुप्ता, सुरेंद्र बिसेन,स्वाति तिवारी,लक्षी बर्वे,सिमरजीत कौर,कर्मजीत कौर,बलवंत सिंह,ललिता मंडेकर,शिव शर्मा, मो. काशिफ,विजय झा, सहित अनेक पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ