सरगुजा धान खरीदी शुरु होते ही बिचौलिये सक्रिय, प्रशासन ने छापा मारकर पकड़ा 250 बोरी धान
सरगुजा जिले के अंतर्गत सीतापुर गेरसा समिति धान केंद्र में अवैध धान खापने के चक्कर में धरमु अग्रवाल के पास 250 अवैध धान प्रशासन द्वारा किया गया जप्त।
बिचौलयों द्वारा झारखंड से लाकर यहां खपाया जाता है अवैध , प्रशासन ने ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रखने के दिए हैं निर्देश, इसी के परिपालन में प्रशासन कर रहा कार्रवाई।
14 नवंबर से राज्य में धान खरीदी शुरु हो गई है, इधर बिचौलिये भी अवैध धान खपाने की फिराक में सक्रिय हो गए। प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी की गई है कि बिचौलिये किसी भी तरह खरीदी केंद्रों में धान न खपा पाएं। इसे देखते हुए
जांच की जा रही हैं वहीं सूचना मिलने पर छापामार कार्रवाई भी की जा रही है। इसी कड़ी में प्रशासनिक टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए सोमवार को 250 बोरी अवैध धान जब्त किया है। इन सभी के खिलाफ मंडी अधिनियम (Mandi Act) की धारा के तहत कार्रवाई की जाएगी। सीतापुर एसडीएम के नेतृत्व में तहसीलदार द्वारा सोमवार को छापामारी की गई
0 टिप्पणियाँ