प्रभारी मंत्री 03 दिसंबर को मुंगेली जिले के प्रवास पर रहेंगे
मुंगेली 02 दिसंबर 2024//छत्तीसगढ़ शासन वाणिज्य और उद्योग एवं श्रम मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखन लाल देवांगन 03 दिसंबर को मुंगेली जिले के प्रवास पर रहेंगे। प्रभारी मंत्री 03 दिसंबर को प्रातः 10:00 बजे रायपुर से मुंगेली जिला के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12:00 जिला मुख्यालय स्थित सर्किट हाउस पहुंचेंगे और भाजपा के संभाग स्तरीय बैठक में शामिल होंगे।
दोपहर 1:30 सर्किट हाउस से कलेक्टर कार्यालय के लिए प्रस्थान करेंगे और दोपहर 01.40 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्टर एवं जिला अधिकारियों के प्रभार जिला के विकास कार्यों एवं विभागीय योजनाओं के संबंध में चर्चा करेंगे।
प्रभारी मंत्री दोपहर 2:50 बजे कलेक्टर कार्यालय से देवांगन मोहल्ला मुंगेली के लिए प्रस्थान करेंगे और दोपहर 3:00 माता परमेश्वरी दर्शन एवं पूजा अर्चना कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात प्रभारी मंत्री श्री देवांगन दोपहर 3:45 बजे मुंगेली से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
0 टिप्पणियाँ