Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मध्यप्रदेश़/छत्तीसगढ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016

धूमधाम से मनाया गया कलार समाज के कुलदेवता भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन का जन्मोत्सव

 धूमधाम से मनाया गया कलार समाज के कुलदेवता भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन का जन्मोत्सव

कार्यक्रम में शामिल हुए केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम,कलार समाज के लिए 2,00000 रूपए का समाजिक भवन का घोषणा किया।

प्रति वर्ष कि भाती इस वर्ष भी कलार समाज के कुलदेवता भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन का जन्मोत्सव समारोह गम्हरी  शितला मंदिर में बड़े ही धूमधाम व हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। सुबह  11 बजे से शोभा यात्रा निकलकर गांव के गलीयों में होते हुए शितला मंदिर में पहुंचकर गांव के स्वजातीय बंधुओं के द्वारा मुख्य अतिथि का भव्य स्वागत कर मुख्य अतिथि के रूप में पधारे केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम एवं  समाज के पदाधिकारियों के साथ दीप प्रज्वलन कर जन्मोत्सव समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

ब्लाक स्तरीय सम्मेलन में समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं विधायक नीलकंठ के हाथों से प्रमाण पत्र,देकर सम्मानित किया गया ।

कार्यक्रम में पूरा हाल खचाखच भरा था तालियों की गड़गड़ाहट से हाल गुंजायमान था, सम्मान पाने वालों के चेहरों पर एक अजीब खुशी दिख रही थी और सभी लोग गदगद थे, शायद यही सोच रहे थे कि ऐसा पहले क्यों नहीं होता था। खैर कार्यक्रम शानदार तरीके से चलता रहा, मंच का संचालन अंनत  जैन  एक अनोखे अंदाज में मंच  का संचालन कर रहे थे उनके बोलबचन से सभी लोग आनंदित हो रहे थे। समाज को एकजुट करने व उनमें अलख जगाने के लिए जिला अध्यक्ष बाल कुंवर प्राधान ने उद्बोधन में समाज को  एकजुट रहने से संबंधित अनेक ज्ञान वर्धक बातों से लोगों का मन मोह लिया।

अतिथियों के स्वागत में करीना  कश्यप के साथ उनके साथियों  ने स्वागत गीत गाकर लोगों का मनमोह लिया समाज  के नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई और लोग तालियों से इन बच्चियों का उत्साह वर्धन करते रहे। स्वजातीय बन्धुओं को राजराजेश्वर सहस्त्रबाहु अर्जुन के जन्यन्ती पर दिया ढेरों शुभकामनाएं और अपने आर्शीवाद से किया सिंचित, और कहा कि हमें अपने ईश्वर के बताये मार्ग पर चलते हुए अपने समाज, प्रदेश, देश व प्रत्येक जीव की रक्षा के लिए अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए। जिससे हमें जो हमारे ईश्वर को भी प्रसन्नता प्राप्त हो। अपने वक्तव्य के अन्त में मुख्य अतिथि ने समाज में एकजुटता पर दिया बल।

जीवन  पाण्डे संभागीय प्रवक्ता ने अपने उद्घोष में कहा कि आज महिलाओं को जागरूक करने की आवश्यकता है और हमे अपने समाज की महिलाओं की शिक्षा पर भी बल देना चाहिए।  हमारी यह यात्रा अपने समाज  की विपरीत लोगों को समाज  के प्रति जागरूक करने का जो वीणा उठाया है उसे हम पूर्ण करके ही दम लेंगे साथ ही साथ अपने समाज के उत्थान और एक जुटता पर जोर दिया।

साथ ही साथ अपने वक्तव्य में कहा कि युवाओं के कन्धे पर आज हमारे समाज के उत्थान का दायित्व है जिसे युवा नजरअंदाज न करें और अपने महत्वता समझते हुए समाज से कंधे से कंधा मिलाकर चलें जिससे समाज प्रदेश व देश का उत्थान हो।समाज के अति वरिष्ठजनों को माला पहनाकर व शाल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य पदाधिकारियों ब्लाक अध्यक्ष चरणसिंह सिन्हा, उपाध्यक्ष महेश नाग, सचिव महेंद्र बघेल, कोसा अध्यक्ष लक्ष्मण पाण्डे,  प्रमानद कश्यप युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष क्षेत्र अधीकारी रमेश प्रधान, क्षेत्र अधीकारी शक्कर चंद पाण्डे, सह.सचिव संतोष पाण्डे, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष तारा बाई पाण्डे, बसंत सिंह पाण्डे जिला सदस्य, अंनत जैन संभाग स्तरीय सचिव, एवं बडेराजपुर ब्लाक के समस्त स्वजातीय बंधुओं  माताएं वा अन्य समाज के पदाधिकारियों उपस्थिति रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ