मुंगेली स्थानीय विधायक पूर्व खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ देखी चर्चित फिल्म " द साबरमती रिपोर्ट"
बिलासपुर// गुजरात के गोधरा कांड पर बनी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ सुर्खियों में है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय परिवार के साथ फिल्म देखने राजधानी रायपुर में मैग्नेटो मॉल पहुंचे। मुख्यमंत्री के साथ पत्नी कौशल्या देवी,कैबिनेट मंत्री, फिल्म की प्रोड्यूसर एकता कपूर और नायिका रिद्धि डोगरा भी मौजूद थे, 22 साल पहले गोधरा में हुए ट्रेन हादसे की सच्चाई को दिखाने की फिल्म के माध्यम से दिखाई गई है।
सिनेमा हॉल से निकलने के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने द साबरमती रिपोर्ट की प्रशंसा की थी। उन्होंने कहा कि इतिहास के भयावह सत्य को उजागर करने का सराहनीय और प्रभावशाली प्रयास है। मुख्यमंत्री ने द साबरमती रिपोर्ट को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने का ऐलान किया है। उन्होंने दर्शकों से फिल्म को देखने की अपील की, मुख्यमंत्री ने कहा कि नई पीढ़ी को इतिहास की दुखद घटना के बारे में जानना बहुत जरुरी है।
उन्होंने फिल्म को वर्तमान और भविष्य के बारे में मार्गदर्शन का माध्यम बताया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि द साबरमती रिपोर्ट दर्दनाक घटना को संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करती है। थिएटर में फिल्म देखने विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और बीजेपी के कई बड़े नेता और पूर्व विधायक भी पहुंचे थे।
जिसके बाद लगातार बीजेपी नेता अपने कार्यकर्ताओं के साथ “द साबरमती रिपोर्ट” देखने पहुंच रहें हैं। हाल ही में मुंगेली विधायक व पूर्व खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ बिलासपुर स्थित “सीटी माल 36” में द साबरमती स्टोरी देखी। इस दौरान बीजेपी जिला अध्यक्ष शैलेश पाठक ,श्रीकांत पांडेय,पवन पांडेय, अरुण कुमार साहू नितेश भारद्वाज, दिनेश डहरिया ,गोविंदा जायसवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता ने साथ में फिल्म देखी।
0 टिप्पणियाँ