शासकीय विज्ञान महाविद्यालय मुंगेली में संविधान दिवस के अवसर में रक्तदान शिविर का आयोजन
मुंगेली - 26 नवम्बर को 75 वें संविधान दिवस के अवसर पर डॉ. ज्वाला प्रसाद मिश्र शासकीय विज्ञान महाविद्यालय मुंगेली में संविधान दिवस
अवसर पर महाविद्यालय के रा.से.यो. इकाई द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला चिकित्सालय मुंगेली, सेवा भारती टीम तथा एच.डी.एफ.सी. बैंक के विशेष सहयोग रहा ।
रक्तदाताओं को एन.एस.एस.इकाई द्वारा फल,पेन,टिफिन बॉक्स व जिला चिकित्सालय द्वारा प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया । महाविद्यालयइन छात्रों ने 10 यूनिट रक्त दान किए। वहीं संविधान दिवस कार्यक्रम में निर्देशानुसार संविधान संबंधित क्विज प्रतियोगिता व व्याख्यान का आयोजन हुआ प्राचार्य ने संविधान के प्रस्तावना का अर्थ बताते हुए हमे प्राप्त मौलिक कर्त्तव्यों व मूल अधिकारों से अवगत कराया। इसी कड़ी में डॉ. किरण सिंह ने छात्रों को संविधान दिवस पर बधाईयां दी तथा उसमें निहित प्रावधानों को आत्मसात् करने की बात कही व विद्यार्थीयो को अधिक से अधिक रक्तदान कर जरूरतमंदों को सहयोग प्रदान करने की अपील किया। संविधान दिवस कार्यक्रम में जिला संगठक रा.से.यो. श्री एन के पुरले.श्री के अहमद,विभागाध्यक्ष गणित श्री अनवर,एच.डी.एफ.सी. बैंक ने भी रक्तदान के महत्व व संविधान के बारे में जानकारी प्रदान किए।
प्राचार्य द्वारा एनएसएस के उपस्थिति 105 छात्रों को संविधान की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम का सफल संचालन एवं आभार श्री सुरेश कुमार भारती कार्यक्रम अधिकारी रा.से.यो.द्वारा किया गया । उक्त जानकारी गुलशन साहू ने दिया।
0 टिप्पणियाँ