अमोरा में रावत नाचा महोत्सव से पारंपरिक लोक नृत्य की छटा बिखेर रहे यदुवंशी : वसीउल्लाह शेख
पथरिया :- पथरिया ब्लाक के ग्राम पंचायत अमोरा में प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी बड़े हर्ष उल्लास के साथ यदुवंशी समाज के द्वारा राउत नाचा महोत्सव का कार्यक्रम आयोजन किया गया था इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 10 के लोकप्रिय जिला पंचायत सदस्य श्री वसील्लाह शेख बबलू भाई जी हुए शामिल, तथा उपस्थित जनसभा को संबोधित किया उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यादव भाइयों के द्वारा गड़वा बाजा, मुरली की तान, रंगबिरंगा झबला पहने, सिर पर कलगीदार मुकुट, कान में बाली, होठों पे लाली, हाथ में डंडा और तुलसी-कबीर के दोहों को कवित्त रूप में बखान करते यदुवंशी शौर्य प्रदर्शन के साथ पारंपरिक नृत्य को हर साल प्रदर्शित कर अपनी प्रतिभा की झलक प्रस्तुत करते हैं व राउत महोत्सव के दौरान दोहों का एक अलग महत्व है। राउत की टोलियां तुलसीदास, कबीरदास के दोहों के माध्यम से समाज को जागरुकता का संदेश भी देते है। इन दोहों में प्रचलित दोहे भी रहते हैं, जिनमें सामयिक मुद्दों की झलक भी दिखती है। यदुवंशी पारंपरिक वेशभूषा में सजधज कर घर-घर जाकर राउत नाच का प्रदर्शन करते हुए भगवान श्रीकृष्ण से लोगों की सुख-शांति व समृद्धि की कामना करते हैं
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला पंचायत सभापति मुंगेली,सरपंच डांग सिंह मरकाम जी,क्षेत्रीय जनपद सदस्य तामेश्वरी पटेल,पूर्व जनपद सदस्य कृष्ण कुमार पटेल,दिनेश साहू, व्यास डडसेना, मंजू सोनी, राजू प्रजापति, गोपाल डडसेना एवं आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.
0 टिप्पणियाँ