Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मध्यप्रदेश़/छत्तीसगढ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016

कोण्डागांव कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों के निपटारे में तेजी लाने के दिए निर्देश

 कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों के निपटारे में तेजी लाने के दिए निर्देश....

कोंडागांव// कलेक्टर कुणाल दुदावत ने आज राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में राजस्व के विभिन्न लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप राजस्व प्रकरणों का निराकरण समय-सीमा के भीतर करें, ताकि  आम नागरिकों को परेशानियों का सामना न करना पड़े। उन्होंने सभी अधिकारियों को लंबित प्रकरणों के निपटारे में प्रगति लाने के लिए पूरी गंभीरता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। 

बैठक में कलेक्टर ने जिले के न्यायालयवार राजस्व प्रकरणों पर कार्यवाही की जानकारी ली और सभी अधिकारियों को प्रकरण के निपटारे की दर में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम और तहसीलदारों को अपने-अपने न्यायालय क्षेत्रों में लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए उनका निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में विवादित नामांतरण, अविवादित नामांतरण, विवादित खाता विभाजन, सीमांकन, डायवर्सन, वृक्ष कटाई, अभिलेख शुद्धता, ई-नामांतरण पंजी, स्वामित्व योजना, भू अर्जन सहित विभिन्न राजस्व प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की गई। इस अवसर पर एडीएम  चित्रकांत चार्ली ठाकुर सहित सभी एसडीएम और तहसीलदार उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ