Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मध्यप्रदेश़/छत्तीसगढ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016

230 कट्टी अवैध धान परिवहन करते SDM ने किया जप्त,सरकारी बारदाने में होने पर बिगड़ा मामला,जांच जारी

 230 कट्टी अवैध धान परिवहन करते SDM ने किया जप्त,सरकारी बारदाने में होने पर बिगड़ा मामला,जांच जारी

पथरिया - SDM बिआर ठाकुर सहित अन्य अधिकारियों द्वारा लगातार क्षेत्र में धान खरीदी को लेकर छापामार कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान एसडीएम ने अवैध परिवहन करते दो ट्रैक्टर धान जब्त कर पुलिस के सुपुर्द किया है,दोनों ट्रैक्टरों में 230 कट्टा धान भरा हुआ था।

गौरतलब हो कि मुंगेली कलेक्टर के निर्देशन में दिन गुरुवार की शाम 7 बजे एसडीएम पथरिया बी.आर.ठाकुर सहित अन्य अधिकारियों के साथ क्षेत्र मे निरिक्षण के लिए निकले थे। तभी ग्राम सकेत के नाले के पास कुछ लोगो के द्वारा दो ट्रैक्टरों मे 230 कट्टा धान भरकर परिवहन कर रहे थे,जिनसे धान के बारे मे पूछताछ करने पर कोई दस्तावेज नहीं दिखाया गया, साथ ही  दोनों ट्रैक्टर में कोई किसान मौके पर मौजूद नहीं पाया गया।

 धान से भरे दोनों ट्रैक्टर को जप्त तक कर साकेत चौकी लाया गया। 

 ट्रैक्टर मे जप्त  हुआ सभी अवैध धान शासकीय बारदानों से भरा 

ज्ञात हो शासन द्वारा किसानो के धान की खरीदी करने के लिए सभी केंद्रों के प्रभारियों को बारदाना दिया जाता है। जिससे किसान अपना धान बिक्री करने के लिए खरीदी केंद्र ला सके। जहाँ किसानो के धान को वजन कर शासकीय बारदाने मे पलट दिया जाता है जिससे यह पता चलता है की उस धान को प्रशासन द्वारा किसान से ख़रीद लिया गया है।

वही किसानो द्वारा ज़ब केंद्र प्रभारियों से धान को घर या खलियान से भरकर लाने के लिए शासकीय बरादाने माँगा जाता है तब केंद्र प्रभारियों द्वारा नियम बताकर किसानो को बारदन नहीं दिया जाता। जिससे किसान अपने ही बोरी मे भरकर धान खरिदी केंद्र मे लाकर एक बार फिर शासकीय बरदने मे पलटा जाता है।

अब सोचने की बात यह है की ज़ब किसानो को खरीदी केंद्र के बाहर किसानो को उपयोग करने के लिए बारदाने नहीं दिया जाता तो ट्रैक्टर में  जप्त किये सभी अवैध धान शासकीय बारदानों से कैसे भरा निकला और कौन से केंद्र प्रभारी द्वारा दिया गया जो कि जांच का विषय है।

SDM पथरिया,बी आर ठाकुर-

 अवैध धान की परिवहन करते दो ट्रैक्टर को जप्त किया गया है,धान शासकीय बारदाने में है,उक्त शासकीय बारदाने की जाँच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ