सरपंच/सचिव CC रोड के लिए राशि निकाल डकार गए,महिनों बाद भी नहीं हुआ कार्य प्रारंभ,गलियों में पसरी गंदगी...
मुंगेली/पथरिया - ये पुरा मामला मुंगेली जिले के जनपद पंचायत पथरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत गोईन्द्रा का है,प्रारंभ से ही उक्त पंचायत विवादों में रहा है। इसके पहले जो सरपंच रहें उनके खिलाफ भी कार्य में लापरवाही को लेकर विवाद रहा,वर्तमान सरपंच श्रीमती कमला बाई बंजारे सचिव विकास जांगड़े द्वारा ग्राम में CC रोड निर्माण के नाम पर मार्च 2024 में 126000 रूपये, अग्रिम राशि का आहरण कर लिया गया है। जो कि आज पर्यंत तक निर्माण प्रारंभ नहीं किया गया है। उक्त संबंध में सरपंच श्रीमती कमला बाई बंजारे मोबाईल से संपर्क किया गया। जहाँ सरपंच पति द्वारा गोलमोल जवाब देते हुए कहा गया कि गलियों में अभी पानी भरे होने का बहाना बनाते हुए,CC रोड निर्माण करने अश्मर्थता व्यक्त की । हकीकत में देखा जाए तो बात मिडिया में आने के बाद हड़बड़ी में उन्होंने रिकवरी आने पर उक्त राशि को जमा कर देने की बात कही हैं। लेकिन बात रिकवरी नहीं CC रोड निर्माण की है,जहाँ ग्रामीणों की परेशानी दुर करने CC रोड बनना था।
लेकिन ये समझ से परेय है कि उक्त राशि मार्च में निकाली गई थी,जिस दौरान सुखे का मौसम होता है। इन दो-तीन महिने में निर्माण आराम से कराया जा सकता था,परंतु निर्माण कराने के बजाए गली में पानी बहने का बहाना बनाया जा रहा है। जबकि वर्तमान कार्यकाल समाप्ति की ओर है,कार्यकाल समाप्त होने के बाद सारे मामले विवादों से घिर जाते है। इस तरह के मामलों से निपटने संबंधित अधिकारियों को गंभीरता दिखानी होगी जिससे शासन की राशि का सही समय पर सही उपयोग हो सके। फिलहाल अब देखना होगा कि सरपंच/सचिव उक्त CC रोड का निर्माण कराते हैं या राशि वापस करते हैं। इस संबंध में जनपद पंचायत CEO श्री प्रधान से संपर्क किया गया जो कि मामले की जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है।
सरपंच पति मोहित बंजारे -अभी बरसाती पानी गलियों में बह रही है,जिसके चलते निर्माण नहीं हो सका है,यदि निर्माण नहीं होती है तो उक्त अग्रिम राशि जमा कर दी जायेगी।
CEO पथरिया,प्रदीप कुमार प्रधान- अभी फिलहाल मैं जरूरी काम से बाहर हूँ,डिटेल भेज दिजिए...मामले में क्या है देख लेता हूँ,इसके हिसाब से कार्यवाही किया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ