Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मध्यप्रदेश़/छत्तीसगढ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016

शिक्षक समाज के मार्गदर्शक और राष्ट्र निर्माता - पीएस बेदी

 शिक्षक  समाज के मार्गदर्शक और राष्ट्र  निर्माता - पीएस बेदी

 पथरिया - 5 सितंबर शिक्षक दिवस सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्म दिवस शिक्षक सम्मान समारोह के रूप में क्लब संकुल लौदा, पूछेली, कंचनपुर के समस्त प्राथमिक, पूर्व माध्यामिक, हाई स्कूल व हा.से. स्कूलों के समस्त शिक्षकों का सम्मान किया गया जिसमे मुख्य अतिथि पी. एस. बेदी विकास खंड शिक्षा अधिकारी रहे । विशिष्ट अतिथियो में श्री ए. के. यादव विकास खंड स्रोत समन्वयक,श्री यतेंद्र भास्कर,प्रिया यादव, अध्यक्षता श्री रामू लाल श्याम, बी. एल. धुरी, सोहन सिंगरौल,के आतिथ्य में सम्पन्न हुवा कार्यक्रम में अध्यक्षता कर रहे शिक्षकों का जिनका सेवानिवृत हो गए है या होने वाले है उनका विशेष रूप से सम्मान किया गया। सम्मान समारोह के सहयोगी के रूप में श्री अनिल साहू  सरपंच प्रतिनिधि, दिनेश डहरिया पूर्व सरपंच, शिवनारायण वर्मा एल आई सी अभिकर्ता पथरिया, अश्वनी साहू एल आई सी अभिकर्ता लौदा ने सभी शिक्षकों के सम्मान  में मोमेंटो, श्रीफल व सम्मान पत्र  वितरण किया ।कार्यक्रम मुख्य अभ्यागत के रूप उपस्थित रामू लाल श्याम, बी एल धुरी, सोहन सिंगरौल का अतिथियों द्वारा शाल, श्रीफल,मोमेंटो, पेन, सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया।अतिथियों ने अपने वक्तव्य में कहा सहायक वि. शिक्षा अधिकारी ने अपने कर्तव्यों के प्रति सजग व शिक्षकीय जीवन मर्यादित रखने संबंधी बात रखे, स्रोत समन्वयक श्री ए के यादव ने कहा की कार्यक्रम में जिनका भी ग्रामीण सहयोग रहा वे शाला विकास पुरुष है और इन्ही जैसे लोगो की समाज को अवश्यकता है। शिक्षक शब्द आते ही हमारे मन में श्रध्दा का भाव एकाएक उत्पन्न हो जाता है, दिनेश डहरिया ने क्लब संकुल के समस्त शिक्षकों को अपने कर्तव्य का  पालन करने हेतु आह्वान किया साथ ही प्रत्येक शाला विकास जैसे मुद्दे पर हमेशा सहयोग देने की बात कही,वहीं शिवनारायण वर्मा ने शिक्षक दिवस की बधाई देते हुए कार्यों की सराहना किया तथा इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन हमेशा विकास खंड स्तर में करने व सहयोग का आश्वासन दिया। अश्वनी साहू गुरु और ईश्वर में गुरु को ही ईश्वर तक ले जाने वाला रास्ता बताया ,कार्यक्रम में सेवानिवृत होने वाले शिक्षकों के बारे में  शिव कौशिक समन्वयक, गोवर्धन साहू, निलेश वैष्णव ने उनके जीवन परिचय दिया तथा शिक्षकों ने अपने नौकरी काल के महत्वपूर्ण पहलुओं को सभी शिक्षकों के समक्ष प्रस्तुत किया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पी एस बेदी ने शिक्षक को समाज के भविष्य का निर्माता बताया तथा अपने कर्तव्यों का पालन करने समुदाय से जुड़ने शिक्षा गुणवक्ता में अपना अहम भूमिका निभाने के लिए शिक्षकों को प्रोत्साहित किया कार्यक्रम में मिडिल व प्राथमिक शालाओं के बच्चो ने शिक्षक दिवस पर मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया सभी ने बच्चो की सराहना कियाकार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री भोला राम दिवाकर प्राचार्य, आर एस राजपूत, जहीर मो कुरैशी समन्वयक पुछेली,शिव कौशिक समन्वयक लौदा, नरेंद्र राजपूत समन्वयक कंचनपुर, बृजमोहन सोनवानी मा. शाला प्रधान पाठक, दिनेश डहरिया, शिवनारायण वर्मा, अश्वनी साहू, मन्नू लाल कर्मकार,सुमन कश्यप,दीनदयाल साहू, गोवर्धन साहू, हेमंत साहू,आनद तिवारी, ममता दर्शन, काजल नशीन, चंद्रकांता प्रधान,ममता क्षत्रि, एस कुमार, जलेश्वरी गेंदले, गायत्री साहू,दिलहरण जोशी, प्रकाश पांडेय,विनोद पांडेय, ज़ाकिर हुसैन, रंजना पंकज सिंह, यशवंत साहू,राजेंद्र ठाकुर,राजेंद्र सूर्यवंशी, निशा डहरिया,शत्रुघ्न ध्रुव, श्रीमति सोनू राजपूत,प्रदीप खांडेकर,राजेश शर्मा, लक्ष्मण मार्को, गौरीशंकर धुर्री, ऋषिकेश भगत,विश्राम खरे आदि संकुल क्लब के 65 से अधिक शिक्षक साथी सम्मान समारोह में शामिल थे कार्यक्रम का सफल संचालन मन्नू लाल कर्मकार ने किया सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह समन्वयक जहीर कुरैशी, शिव कौशिक, नरेंद्र राजपूत द्वारा किया गया संकुल क्लब लौदा, पुछेली,कंचनपुर सम्मान समारोह के समापन व आभार बृजमोहन सोनवानी प्रधान पाठक मा. शाला लौदा द्वारा सभी अतिथियों, शिक्षको व एलुमिनी ग्रुप के सदस्यों का सफल  कार्यक्रम आयोजित होने बधाई व आभार व्यक्त किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ