बेलखुरी से प्रथम अग्निवीर बने गायत्रीरमन सिंह ध्रुव,युवाओं ने किया उनका सम्मान
पथरिया ब्लॉक के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बेलखुरी से गायत्रीरमन सिंह ध्रुव प्रथम अग्निवीर बने। स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब और कमांडो फिजिकल एकेडमी ग्रुप बेलखुरी के युवाओं ने उत्साह पूर्वक सम्मान समरोह आयोजित किया।कार्यक्रम की मुख्यअतिथि अग्निवीर के माता पिता श्रीमती राजेश्वरी रविन्द्र कुमार ध्रुव रहें।सर्वप्रथम मुख्यअतिथि और युवाओं ने भारत माता और सरस्वती माता के छायाचित्र में धूप प्रज्वलित कर पुष्ष अर्पित किया।ग्राम बेलखुरी के युवा शासकीय वीरांगना अवंतीबाई लोधी महाविद्यालय पथरिया के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुरेश कुमार राजपूत ने अतिथियों का स्वागत और गायत्रीरमन सिंह ध्रुव को अग्निवीर बनने पर बधाई देते हुए कहा कि पिछले वर्ष बेलखुरी से तीन युवा अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में शामिल हुए थे।
लेकिन उनमें से एक हाइट में बाहर तो, दो ने दौड़ लगाई और दोनो फिजिकल में बाहर हो गया।उनमें गायत्रीरमन सिंह ध्रुव भी शामिल थे। खास बात यह की दो युवा दूसरी बार फार्म ही नहीं भरा,लेकिन गायत्रीरमन सिंह ध्रुव ने हार नहीं मानी और फिर दूसरी बार फार्म भरा और प्रतिदिन फिजिकल और लिखित की तैयारी शुरू कर दी।साथ ही दूसरे प्रयास में वह अग्नीवीर बनने में सफल हो गया।साथ ही कमांडो फिजिकल एकेडमी ग्रुप बेलखुरी के संयोजक दौलत सिंह राजपूत ने भी बधाई देते हुए कहा कि यह ऐतिहासिक पल हैं,हमें आपके अग्निवीर बनने पर गर्व है।गांव में चारों ओर खुशी की लहर होने की बात कही।अग्निवीर के पिता श्री रविन्द्र कुमार ध्रुव ने अपने पुत्र की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मेरा पुत्र अग्निवीर बनकर भारत माता की सेवा करेगा।मुझे अपने पुत्र पर गर्व हैं।आप लोग भी मेहनत करों और एक बार असफलता मिलने पर घबराना नहीं है,फिर से दुगनी कोशिश करनी है।सफलता आवश्य मिलेगी। स्वामी विवेकानंद यूथ क्लब बेलखुरी के अध्य्क्ष डुकेश साहू, नितेश राजपूत, निशांत ध्रुव, शुभम माण्डले, कु. रीना यादव और खुशबू भारती ने भी उत्साहवर्धन करते हुए बधाई दी। कार्यक्रम का आभार व्यक्त नागेंद्र गंधर्व ने किया।इस अवसर पर बृजेश राजपूत, अक्षय माण्डले, दयाशंकर ध्रुव, अरुण ध्रुव, तुलेश्वर राजपूत, काशीराम राजपूत,हरिकिशन, मुकेश साहू,सूरज साहू, कु.ममता,काजल माण्डले और पूजा भोसले कार्यक्रम में मौजूद रही।
0 टिप्पणियाँ