मांरगपुरी में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना भ्रष्टाचार की चरम सीमा पर,जमकर धज्जियां
नाली निर्माण में अनियमितता
बड़ेराजपुर विकासखंड के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मांरगपुरी में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत पक्की नाली का निर्माण कार्य प्रारंभ है । जिसमे प्रकालन के अनुरूप निर्माण कराने के बजाए सरपंच अपने मनमर्जी से करा रहा है । प्रकालन में उपयोग सामग्री भी स्तर हीन का निर्माण में उपयोग किया जा रहा है । दुबारा से नाली निर्माण कार्य में प्लास्टर किया जा रहा है । जो जांच का विषय है ।
नागरिक सूचना पटल नही
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत कोई भी कार्य प्रारंभ करने के पूर्व नागरिक सूचना पटल का निर्माण किया जाता हैं जिससे निर्माण कार्य से संबंधित संपूर्ण जानकारी प्रदर्शित किया जाता है जिससे निर्माण कार्य में पारदर्शिता बना रहे। यदि किसी को निर्माण कार्य में शिकायत दर्ज कराना हो तो नागरिक सूचना पटल में जिला एवम राज्य स्तर के फोन नंबर भी लिखा रहता है लेकिन मांरगपुरी में कार्य में गुणवत्ता के साथ समझौता किया गया है इसलिए नागरिक सूचना पटल का निर्माण नही किया गया है
कार्य स्थल से जिम्मेदार गायब
ग्राम पंचायत मांरगपुरी में पक्की नाली निर्माण कार्य चल रहा है। नाली निर्माण स्थल से जिम्मेदार लोग ही गायब है कार्य स्थल पर पंच वा सरपंच प्रतिनिधि साधु राम मरकाम खड़ा होकर प्राक्लन को नजरंदाज कर अपने तरीके से कार्य को अंजाम दिया जा रहा है । रोजगार सहायक, तकनीकी सहायक और अन्य जिम्मेदार कार्य स्थल से दूरी बनाकर रखते है ।
0 टिप्पणियाँ