बदरा में 447 राशनकार्डों का किया गया वितरण,367 का नवीनीकरण व 80 बनाये गए नवीन राशनकार्ड....
छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के बाद राशनकार्ड भी बदले जा रहे हैं। सरकार के फैसले के बाद राशन कार्ड के नवीनीकरण किया जा रहा है। प्रदेशभर में 77 लाख परिवारों के कार्डों का नवीनीकरण होना है। जिसके लिए विभाग द्वारा मोबाईल एपलिकेशन व राशन दुकान से नवीनीकरण कर हितग्राहियों को वितरण किया जा रहा है।
जहाँ मुंगेली जिला अंतर्गत पथरिया जनपद पंचायत के ग्राम बदरा(ब) में राशनकार्ड का वितरण किया गया। जानकारी के मुताबिक़ उक्त ग्राम पंचायत में 367 राशनकार्डों का नवीनीकरण किया गया,और 80 नवीन कार्ड बनाया गया है। जहाँ कुल 447 राशनकार्डों का वितरण किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय जनपद सदस्य अनील दुबे,सचिव विनोद देवांगन,सरपंच श्रीमती गीताबाई ध्रुव,पंचगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। इस अवसर उपस्थित जनपद सदस्य अनील दुबे ने केन्द्र व प्रदेश में काबिज बीजेपी सरकार की महतारी वंदन,धान खरिदी,राशनकार्ड नवीनीकरण सहित विभिन्न योजनाओं को गिनाते हुए कहा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी वाली सरकार ने अपने सारे वायदे पुरे करने का प्रारंभ कर दिये है। हाल में केन्द्र व राज्य में मोदी की सरकार है जहाँ जनहित को लेकर विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जा रहा जिससे गरीब व कमजोर वर्ग के लिए भी कई योजनाएं अत्यंत हितकारी रही है।
छत्तीसगढ़ में भाजपा की अगुवाई वाली नवगठित विष्णुदेव साय सरकार ने गरीब कल्याण से जुड़ा अहम फैसला करते हुए राज्य के गरीब परिवारों को अगले 5 साल तक मुफ्त राशन के रूप में चावल देने का ऐलान किया है। साय सरकार का दावा है कि इससे राज्य के लगभग 68 लाख जरूरतमंद परिवार लाभान्वित होंगे।
इस क्रम में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राज्य के 67 लाख से ज्यादा गरीब परिवारों को जनवरी 2024 से दिसंबर 2028 तक मुफ्त राशन के रूप में चावल मिलता रहेगा। उन्होंने छत्तीसगढ़ के गरीब परिवारों को नए साल का खास तोहफा दिया। सरकार का दावा है कि इससे राज्य के लगभग 68 लाख राशन कार्ड धारक गरीब परिवारों को लाभ मिलेगा। राज्य सरकार के इस आशय के फैसले को लागू करने के लिए खाद्य विभाग ने सभी जिला कलेक्टरों को आदेश जारी कर दिया है।
0 टिप्पणियाँ