भाजपा चली गांवों की ओर... लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी का 'गांव चलो अभियान
बिलासपुर लोकसभा चुनाव के अंतर्गत भाजपा द्वारा गांव चलो अभियान दिनांक 7 फरवरी से प्रारंभ है जिसके अंतर्गत बूथ अध्यक्ष और बूथ कार्यकर्ताओ के साथ बूथ विस्तारक एवम प्रवासी कार्यकर्ता द्वारा मिलकर करणीय बिंदुओं पर कार्य करना है एवम इस अभियान के तहत मोदी जी के द्वारा उन्नत राष्ट्र बनाने हेतु किए गए प्रमुख कार्यों एवम जनता की योजनाओं के पत्रक को घर घर पहुंचने हेतु बूथ में घर घर जाकर कार्यकर्ताओ के साथ पत्रक को दिया गया एवम साथ ही महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरने की जानकारी महिलाओं को दी गई साथ ही लोकसभा चुनाव में मोदी जी को पुनः बड़ी जीत दिलाने हेतु सांसद को अधिक से अधिक वोट देकर जीताने हेतु आम जनता से निवेदन एवम अपील किया गया। इसमें बूथ 103 के अध्यक्ष गोपी राजकुमार श्रीवास एवम बूथ के प्रवासी पदाधिकारी महामंत्री अमित तिवारी के साथ में वरिष्ठ कार्यकर्ता बालेंद्र रजक, विनोद यादव, करन पाण्डेय, कांति कौशिक एवम अमित श्रीवास आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ