◆ सघन पल्स पोलियो अभियान 03 मार्च से ◆
01 लाख 17 हजार से अधिक बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक,तैयारी के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
मुंगेली 09 फरवरी 2024// जिले में सघन पल्स पोलियो अभियान 03 मार्च से प्रारंभ होगी। कलेक्टर श्री राहुल देव ने अभियान के दौरान शून्य से 05 वर्ष के सभी बच्चों को पोलियो की ड्राॅप पिलाने के निर्देश दिए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. देवेन्द्र पैकरा ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर पल्स पोलियो अभियान की तैयारियों के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सीएमएचओ कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया। उन्होंने बताया कि विश्व पोलियो उन्मूलन के अंतर्गत राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस का आयोजन 03 मार्च को किया जाएगा, जिसमें जिले के शून्य से 05 वर्ष के 01 लाख 17 हजार 95 बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी। अभियान के प्रथम दिन पोलियो बूथ में तथा दूसरे व तीसरे दिन गृह भेंट कर बच्चों को पालियो की ड्राॅप पिलाई जाएगी। कार्यशाला में जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री गिरीश कुर्रे, जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. कमलेश खैरवार सहित स्वास्थ्य अमला मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ