अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस को सुशासन दिवस मनाया गया...घोषणा पत्र का हर एक वादा पुरा किया जायेगा - डॉ. देवेन्द्र कौशिक
पथरिया- छत्तीसगढ़ राज्य के सपना को साकार करने वाले भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्मदिवस सुशासन दिवस के अवसर पर विकास खंड मुख्यालय से लेकर सभी ग्राम पंचायतों में सुशासन दिवस मनाया गया। इसी कड़ी में पथरिया के नेहरू स्टेडियम में एक भव्य कार्यक्रम अयोजित कर उनके विचारों और कविताओं का पाठन किया गया और सुशासन संकल्प लिया गया वही क्षेत्र के 150 गांवों में अटल चौक पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाकर श्री वाजपेयी के राजनीतिक समाजिक,सिद्धान्तों , पर चर्चा एवं संगोष्ठी आयोजित कर उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया गया । बिल्हा विधानसभा के युवा भाजपा नेता डॉ देवेंद्र कौशिक मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुए कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर अटल बिहारी वाजपेयी के छाया चित्र में माल्यार्पण कर पूजा अर्चना किया गया। उनहोने अपने उद्बोधन में कहा कि भाजपा अपने वादे निभाना जानती है जब पुराने वादे को आज पुरा कर रही है तो आने वाले समय में किये गए सभी वादे अवश्य पुरे होंगे इसमें किसी को कोई संशय नहीं होनी चाहिए।
उक्त कार्यक्रम में जिला भाजपा महामंत्री निश्चल गुप्ता जी, जिला सोशल मीडिया प्रभारी अशोक निर्मलकर, जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ के सहसंयोजक डॉ. सुभाष पाण्डेय, किसान मोर्चा के उपाध्यक्ष राजेश्वर राजपूत तथा पथरिया एवं सरगांव मंडल के पदाधिकारी तथा क्षेत्र के कृषक बंधु सहित सैकड़ों कार्यकर्ता एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।
0 टिप्पणियाँ