Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मध्यप्रदेश़/छत्तीसगढ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016

यादव ठेठवार समाज मंदिर हसौद 24 गांव परिछेत्र का जन चौपाल सम्पन्न।

यादव ठेठवार समाज मंदिर हसौद 24 गांव परिछेत्र का जन चौपाल सम्पन्न।

रायपुर। यादव ठेठवार समाज मंदिर हसौद परिछेत्र का जन चौपाल  यादव ठेठवार समाज समुदायिक भवन मंदिर हसौद में सम्पन्न हुआ। मीडिया प्रभारी शशिकान्त यदु ने बताया कि कार्यक्रम का प्रारंभ आराध्य देव भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना कर प्रारंभ हुआ। ततपश्चात जनचौपाल कार्यक्रम नया रायपुर सेंट्रल पार्क में प्रांरभ हुआ।  उक्त कार्यक्रम में  24 गांव परिछेत्र के कुटुंभजनो ने अपना विचार एवँ प्रश्न जवाबदेही पदाधिकारीयों समक्ष रखा जिसे सम्पूर्ण कार्यक्रम के दौरान श्री मनी राम यादव महासचिव रायपुर राज ने जवाबदेही पदाधिकारीयों को पढ़कर दोहराया एवँ सुनाया। जिसे समझकर सुनकर जवाबदेही पदाधिकारियों द्वारा उक्त प्रश्नों का संतोषजनक उत्तर भी दिया गया। यह प्रश्नों उत्तरी जनचौपाल लगातार 5 घंटे चलने के उपरांत   कार्यक्रम सभा मे उपस्थित समस्त पदाधिकारियों का साल, श्रीफल, फूलमाला एवँ तिलक चंदन लगाकर सम्मानित किया गया। जनचौपाल में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीमती पुष्पा भुनेश्वर यादव जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्ग ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज मे महिलाओं एवँ पुरुषों दोनो को संगठन छमता में वृद्धि करने की आवश्यकता है जिससे कि समाज एकजुटता के साथ विकास भी कर  सके। आज के  जन चौपाल कार्यक्रम का  सफलता पूर्वक संचालन बल्ला यादव जी के द्वारा किया गया । जनचौपाल कार्यक्रम में  कोटराभाठा सरपंच श्री ललित यादव ,नगर पंचायत अध्यक्ष एवँ श्री ओमप्रकाश यादव जी विशेष रूप से सहयोग रहा।  

संपूर्ण कार्यक्रम के दौरान मुख्यरूप से श्रीमान जोहत राम यादव श्रीमान राम सिंह यादव प्रान्तीय युवा प्रकोष्ठ सलाहकार राजिम महासभा, श्री गजानंद यदु प्रान्तीय उपकोषाध्यक्ष राजिम महासभा श्रीमान सरोज यदु  श्री परमानन्द यदु अध्यक्ष प्रांतीय युवा प्रकोष्ठ श्री रामजीवन यदु रायपुर राज सलाहकार श्री संतोष यादव रायपुर राज अध्यक्ष, मनीराम यादव रायपुर राज महासचिव श्री शोभा राम यदु रायपुर राज कोषाध्यक्ष श्री हरि राम यदु अध्यक्ष रायपुर महानगर ईकाई श्री पुनीत राम यदु अध्यक्ष(पूर्वसैनिक) मंदिर हसौद परिछेत्र श्री जयराम यादव श्री बल्ला यादव श्री नोहर यादव श्री कुमार यादव श्री गज्जु यादव श्री संत राम यादव श्री यशवंत यादव  श्री द्वारिका यादव श्री भगत यादव बलवंत यादव शंकर यादव  श्री महेश यादव श्री मनीष यादव कैलाश यादव मुकेश यादव  योगेश यादव कमल यादव बसन्त रामजीवन यदु अशोक यादव  श्रीमती दुर्गेश्वरी यादव श्रीमती नूतन यादव श्रीमती प्रमिला यादव मनीषा यादव आरती यादव रमा देवी यादव मंजू यादव देविका यदु विशेष रूप से उपस्थित रहे। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए  उपस्थित  विशेष पदाधिकारी एवँ कुटुंभजनो का श्री मनीराम यादव महासचिव रायपुर राज द्वारा आभार व्यक्त कर  सभा  समापन का घोषणा किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ