समिति प्रबंधक को प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति सेवा नियम 2018 के अंतर्गत कठोर कार्यवाही प्रस्तावित किये जाने विषयक कारण बताओ नोटिस जारी किया है
पथरिया - कलेक्टर मुंगेली के द्वारा शासन के निर्देश दिनांक 07.08.2023 परिपालन में खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में समस्त पंजीकृत किसानों से निर्धारित प्रारूप में नामिनी की जानकारी लेकर चालु वर्ष के लिए आगे बढ़ाने हेतु उप पंजीयक सहकारी संस्थाएं जिला मुंगेली को निर्देशित किया गया है तथा लगातार मॉनिटिरिंग करने के लिए सभी अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) जिला मुंगेली को निर्देशित किया गया है जिसके अनक्रम में विगत 15 दिनों से अधिक की अवधि में भी उक्त कार्याें की प्रगति निराशाजनक पाये जाने से दिन गुरुवार को 12.00 बजे एसडीएम भरोसाराम ठाकुर द्वारा कार्यालय मे बैठक लेकर वरिष्ठ कृषि अधिकारी एलके कोसले एवं सभी समिति प्रबंधको को सख्त निर्देशित किया गया। जहाँ आज ही कार्य योजना अनुसार समस्त पंजीकृत कृषकों से फार्म संकलित कराकर प्रगति लाना सुनिश्चत करेंगे। जिसके बाद एसडीएम के द्वारा शाम 4 बजे आकस्मिक निरीक्षण करने सहकारी समिति सांवा पहुचे। जहाँ समिति प्रबंधक अनुपस्थित पाया गया ।
मौके पर उपस्थित सुनील साहू ने बताया कि ‘‘वह समिति में काम करता है लेकिन आज समिति प्रबंधक ने आपके द्वारा कृषक पंजीयन प्रगति के लिये क्या निर्देश दिये है, कोई जानकारी नहीं दिया है।’’
समिति प्रबंधक पूरन साहू सेवा सहकारी समिति मर्या. सांवा तहसील सरगांव जिला मुंगेली द्वारा किसान पंजीयन संबंधी कार्य में उच्चाधिकारियों के आदेश-निर्देश की अवहेलना करते हुए घोर लापरवाही की गई है। जिसके लिए समिति प्रबंधक को प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति सेवा नियम 2018 के अंतर्गत कठोर कार्यवाही प्रस्तावित किये जाने विषयक कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही आगामी 02 दिवस के भीतर पंजीकृत समस्त कृषकों से फार्म भराकर संकलित कराने एवं शत्-प्रतिशत आगे बढ़ाने की जानकारी सहित समक्ष में जवाब प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया है।
0 टिप्पणियाँ