◾अधेड़ के हत्या के प्रयास के आरोपी को मुंगेली पुलिस ने किया गिरफ्तार।
◾थाना पथरिया द्वारा आरोपी जनीराम सतनामी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में जेल।
◾ आरोपी के विरूद्ध थाना पथरिया में अपराध क्रमांक 176/2023 धारा 294, 506, 307, 323 भादवि का अपराध पंजीबद्ध।
पथरिया/मुंगेली- प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रार्थी जितेन्द्र निषाद ने थाना पथरिया में रिपोर्ट दर्ज कराया कि, दिनांक 23.07.2023 की शाम करीब 06 बजे उसके पिता जी माखन निषाद अटल चौक गोंडवाना चतुबतरा के पास बैठे हुये थे, उसी समय आरोपी जनीराम सतनामी मां-बहन की गाली-गलौच करते हुए आया एवं मेरे पिता माखन निषाद के द्वारा मना करने पर अपने पास रखे लोहे के पाईप से मेरे पिता के सिर पर हमला कर दिया है जिसे ईलाज हेतु अस्पताल ले गये है, कि रिपोर्ट पर थाना पथरिया में अपराध क्रमांक अपराध क्रमांक 176/2023 धारा 294, 506, 323 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में विवेचना के दौरान आहत का बेडहेड टिकट एवं मुलाहिजा रिपोर्ट प्राप्त कर डॉक्टर द्वारा सिर पर गंभीर चोट से जीवन को खतरा होना लेख करने पर प्रकरण में धारा 307 भादवि जोड़ी गई। आरोपी जनीराम सतनामी को मुखबिरों की सूचना पर घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया एवं सघन पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा उक्त घटना कारित करना स्वीकार किया है, जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त लोहे का पाईप जप्त कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया।
प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक बुधराम साहू, प्रधान आरक्षक वासुदेव पटेल, अंगलेश्वर बंजारे, आरक्षक स्वारथलाल, पेखन गेंदले, प्रशांत मसीह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
0 टिप्पणियाँ