Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मध्यप्रदेश़/छत्तीसगढ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016

विधानसभा के लिए टिकट की दावेदारी करते हुए जागेश्वरी घनश्याम वर्मा. सहित अन्य दावेदारों ने ब्लॉक अध्यक्ष को सौपा आवेदन

 बिल्हा विधानसभा के लिए टिकट की दावेदारी करते हुए जागेश्वरी घनश्याम वर्मा. सहित अन्य...

विधानसभा के लिए टिकट की दावेदारी करते हुए जागेश्वरी घनश्याम वर्मा. सहित अन्य दावेदारों ने ब्लॉक अध्यक्ष को सौपा आवेदन

पथरिया//बिल्हा  विधानसभा सीट से जागेश्वरी घनश्याम वर्मा ने सबसे पहले  अपनी दावेदारी पेश कर ब्लॉक अध्यक्षों को आवेदन पत्र सौंप दिया है..।उसके दुसरे दिन दो और दावेदारों ने अध्यक्ष को आवेदन सौपा है |

विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हड़ताल हलचल तेज हो गई,आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है|विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने टिकट की दावेदारी पेश करने वालों को 5 दिन का समय दिया है, दावेदारों को 17 से 22 अगस्त तक ब्लॉक कांग्रेस कमेटी को टिकट के लिए अपना आवेदन देना होगा, कमेटी नामों को डीसीसी यानी जिला कांग्रेस कमेटी और फिर डीसीसी इन नामों को पीसीसी को भेजेगी, कांग्रेस ने निर्णय लिया है कि इस चैन से आने वाले नामों पर ही टिकट के लिए विचार होगा,दिल्ली या फिर ऊपर से दावेदारी करने वाले किसी भी नाम पर पार्टी विचार नहीं करेगी…|कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष राजा ठाकुर ने  बताया कि पीसीसी के निर्देश के बाद फॉर्मेट में उम्मीदवार अपनी सभी जानकारी दे रहे हैं, इस समय बिल्हा विधानसभा के लिए 8 उम्मीदवार फार्म जमा कर चुके हैं,, दो बार के जिला पंचायत सदस्य जागेश्वरी घनश्याम वर्मा ने सबसे पहले उम्मीदवारी का आवेदन जमा किया है..। फार्म में उन्होंने जिला पंचायत से लेकर अब तक रहे पदों का उन्होंने उल्लेख किया है फार्म जमा करने वाले में दिलीप कौशिक. नगर पंचायत के अध्यक्ष ग्वाल दास अनंत, निर्मल दिवाकर।

कांग्रेस कार्यालय में फार्म जमा करने की की प्रक्रिया शुरू होने के बाद से वहां का माहौल चुनावी मय हो गया है..। जागेश्वरी घनश्याम वर्मा ने जब टिकट के लिए ब्लॉक अध्यक्ष को आवेदन सौपा  तो वहां का माहौल देखते ही बन रहा था, उनके समर्थक जागेश्वरी घनश्याम वर्मा के पक्ष में नारे लगाते हुए, टिकट मिलने के साथ जीत दावा तक कर रहे थे.। वर्मा  के कई समर्थकों ने कहा कि हमारे नेता के द्वारा जमा किया गया आवेदन हम बी फार्मा मानकर नामांकन दाखिल करना मान रहे हैं..।इस मौके पर ओम नगर पंचायत सभापति संपत जायसवाल. पार्षद धर्मेंद्र श्रीवास. पार्षद बृजेश दिवाकर. पार्षद प्रमोद बीके .एल्डरमैन संतोष पाली. कमल नारायण द्विवेदी. एल्डरमैन तुलसी सोनवानी. ओमकार यादव पूर्व पार्षद. नवीन जयसवाल. मनोज निषाद पूर्व पार्षद आदि उपस्थित थे।

आवेदन फार्म जमा करने के बाद जागेश्वरी घनश्याम वर्मा ने चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस का कितना भी बड़ा नेता क्यों ना हो उन्हें टिकट मांगने के लिए ब्लॉक अध्यक्ष के पास अपना आवेदन जमा करना ही होगा। मैंने भी उसी प्रक्रिया के तहत बिल्हा  विधानसभा से टिकट के लिए आवेदन  अध्यक्षों को सौपा  है ।उनसे जब पूछा गया कि क्या आप अपनी टिकट पक्की मान रहे है। हंसते हुए उन्होंने कहा कि टिकट मांगने का सभी को हक है मैं कांग्रेस का एक सच्चा सिपाही हूं. कांग्रेस से मुझे हमेशा सम्मान मिलता रहा है. इस बार मुझे पूर्ण विश्वास है कि पार्टी मुझे टिकट देगी.. और मैं  भी पार्टी को विश्वास दिलाता हूं कि अगर मुझे टिकट दी गई तो मैं बिल्हा विधानसभा से चुनाव जीतकर कांग्रेस का परचम लहराऊंगा। उन्होंने यह भी कहा कि यदि पार्टी किसी दूसरे दावेदार को प्रत्याशी बनाती है तो मैं जी जान के साथ पार्टी हित में कार्य कर उसके जीत के लिए हर संभव प्रयास करूंगा..

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ