जरहागांव नवनिर्मित व्यावसायिक दुकान निर्माण की 25/08/2023 को होने वाले नीलामी पर ग्रामीणों ने लगाया रोक......कलेक्टर जनदर्शन में लगाई गुहार
जरहागांव//गौरतलब हो कि पूर्व में जरहागांव व्यवसायिक परिसर की नीलामी की गई थी जिससे संबंधित समस्या का प्रकरण आज भी लंबित है,ग्रामीण उन्हीं समस्या को लेकर परेशान है।
इन समस्याओं को लेकर जुझ रहे व्यवसायी
(1) 6 दुकानो की नीलामी होने के बाद भी आज तक नामांतरण नहीं किया गया है।
(2) मुख्य सड़क ऊपर होने की वजह से बारिश के दिनों में दुकान पानी में डूब जाती है ।
(3) पूर्व आवेदनों का निराकरण पश्चात दुकानो का आवंटन ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को ध्यान में रखते हुए चीट सिस्टम से रखा जाए। दुकान की राशि ₹50000(पचास हजार रुपये मात्र) व आवेदन राशि 2000(दो हजार रुपये मात्र) निर्धारित हो।
जिससे युवाओं को रोजगार का अवसर मिले।
(4) दुकानों के आवंटन के लिए ग्राम सभा की बैठक रखी जाए।जिसमें दुकानों की समस्याओं का निराकरण व दुकानों का आवंटन के विषय ग्रामीणों की मांग को ध्यान में रखते हुए ग्राम सभा बैठक में निर्णय लिया जाए।
(5)जरहागांव मुख्य नाला में शौचालय बनाया गया है जिससे पानी की भराव स्थिति बनी रहती है।
अतः पूर्व में बिक्री की गई अधिकांश दुकाने समस्याओं से घिरा होने के कारण आवेदन प्रकरण को ग्राम पंचायत के द्वारा निराकरण नहीं किया जा रहा है। जिसे लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर से गुहार लगाई है। और पूर्व प्रकरणों का निराकरण होने के पश्चात नवनिर्मित दुकानों का आवंटन किए जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने कलेक्टर जनदर्शन में आवेदन किया है,साथ ही अनुविभागीय अधिकारी मुंगेली,जिला पंचायत मुंगेली, जनपद पंचायत मुंगेली, तहसीलदार जरहागांव ,ग्राम पंचायत जरहागांव में आवेदन सौंपकर 25/08/2023 को होने वाली नीलामी पर रोक लगाने के लिए आवेदन दिया है। जहां जनदर्शन सहित अधिकारियों ने जल्द से जल्द कार्यवाही करने की आश्वासन दिया है।
0 टिप्पणियाँ