Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मध्यप्रदेश़/छत्तीसगढ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016

थाना जरहागांव द्वारा 03 वर्षों से फरार वारंटी धनेश्वर उर्फ चुक्कू को पकडकर विधिसम्‍मत कार्यवाही कर न्‍यायालय किया गया पेश

◼️ थाना जरहागांव द्वारा 03 वर्षों से फरार वारंटी धनेश्वर उर्फ चुक्कू को पकडकर विधिसम्‍मत कार्यवाही कर माननीय न्‍यायालय किया गया पेश।

  ◼️ वारंटी धनेश्वर उर्फ चुक्कू थाना जरहागांव के अपराध क्रमांक 194/20 धारा 304 ए भादिव में किया गया था माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी।

◼️ वारंटी सुनील कुमार थाना लालपुर के अपराध क्रमांक 243/12 धारा 279, 337, 338 भादवि एवं 146/196, 3/181, 5/180 एम.व्ही एक्ट के प्रकरण का था आरोपी 

थाना लालपुर द्वारा 10 वर्षों से फरार स्थाई वारंटी सुनील कुमार का म़त्‍यु प्रमाण पत्र प्राप्त  कर  विधिवत माननीय न्‍यायालय किया गया पेश

         मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि वर्ष 2020 में थाना जरहागांव के अपराध क्रमांक 194/20 धारा 304ए भादवि के आरोपी धनेश्वर उर्फ चुक्कू पिछले 03 वर्षों से लगातार फरार था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी मुंगेली द्वारा स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था। जिसे मुखबिरों की सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर विधिवत् माननीय न्यायालय पेश किया गया। 

         इसी प्रकार वर्ष 2012 में थाना लालपुर के अपराध क्रमांक 243/12 धारा 279, 337, 338 भादवि एवं 146/196, 3/181, 5/180 एम.व्ही एक्ट के आरोपी सुनील कुमार पिछले 10 वर्षों से फरार था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु माननीय न्यायालय यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी बिलापुर द्वारा स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया था, जिसकी फौत होजाने से  मृत्यु प्रमाण पत्र माननीय न्‍यायालय में प्रस्‍तुत कर विधिवत फाईल कराया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ