मुख्यमंत्री के द्वारा प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान खरीदी की घोषणा का असर,किसान अपनी गर्मी की फसल को समर्थन मूल्य से अधिक दामों पर बेच रहे है :वशीउल्लाह शेख
मुंगेली जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति वशीउल्लाह खान ने कहा,सीएम भुपेश बघेल जी के द्वारा ख़रीफ फसलों में प्रती एकड़ 20,क्विंटल धान खरिदी की घोषणाओं के बाद से उसका असर आज के रवि फसल बेच रहे किसानों में नज़र आ रहा है,जो कभी हुआ नहीं वह आज हो रहा है किसान अपनी रवि फसल के धान 2100, सौ रुपय से 23/24 सौ रुपय तक में बेच रहे हैं यह सब भूपेश बघेल जी मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ीया की देंन है जिन्होंनें ख़रीफ़ फ़सलों में किसानों से 20 क्विंटल धान लेनें की घोषणां की है उस समय व्यापारियों को धान किसानों के द्वारा उपलब्ध नहीं हो पाएगा इसलिए आज किसानों का धान घर बैठे आकर 22.23.24. सौ रुपए में ले रहे हैं इसके लिए छत्तीसगढ़ के माटी पुत्र किसान हितैषी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को दिल से आभार और हृदय से धन्यवाद कांग्रेंस का सांथ सबका विकास सबका विश्वास,,जो सदा रहा है,,सदा रहेगा किसानों के सांथ,,
जरा इस पर भी ध्यान दीजिए और सोचिए किसानों के हित का फैसला कौन कर रहा है किसानों को कौन फायदा पहुंचा रहा है वह सिर्फ और सिर्फ कांग्रेंश पार्टी जिसके मुंखिया दुलरवा किसान के बेटा माटी पुत्र मुख्यमंत्री भुपेश बघेल जी हैं
0 टिप्पणियाँ