पंचायत सचिव संघ शासकीयकरण की मांग को लेकर एक बार फिर हडताल पर
मुंगेली/पथरिया:- गौरतलब हो कि प्रदेश पंचायत सचिव संघ छत्तीसगढ़ के आह्वान पर पूरे प्रदेश में पंचायत सचिवों ने अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर 16 मार्च से काम बंद कर दिया है। वहीं मुंगेली जिले जनपद पंचायत पथरिया के ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार यादव की अध्यक्षता में जनपद पंचायत कार्यालय प्रांगण में धरने पर बैठे हैं। उन्होंने बताया कि,एक सूत्रीय मांग पंचायत सचिवों को परिवीक्षा अवधि के बाद शासकीयकरण करने को लेकर हड़ताल पर हैं। पहले मुख्यमंत्री ने दिसंबर 2022 तक पंचायत सचिव संघ की मांग को पूरा करने आश्वस्त किया था और पंचायत मंत्री ने भी भरोसा दिलाया था कि पंचायत सचिव संघ की शासकीयकरण की मांग को आगामी वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट सत्र में प्रावधान किया जाएगा,लेकिन पंचायत सचिवों की मांगों को अनदेखा करने के कारण प्रदेश पंचायत सचिव संघ नाराज है।
शासन को 6 मार्च को सूचना देते हुए एक सूत्रीय मांग शासकीयकरण को बजट में शामिल नहीं करने पर ग्राम पंचायतों में तालाबंद कर काम बंद,कलम बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। पंचायत सचिव संघ छग के हड़ताल पर जाने से शासन की गोबर खरीदी के साथ ही पंचायतों के 200 योजनाओं अविवादित,नामांतरण,जन्म-मृत्यु पंजीयन,ग्राम पंचायतों के निर्माण कार्य,पंद्रहवें वित्त के समाग्री क्रय के साथ ही मजदूरी भुगतान सहित अन्य कार्य प्रभावित हो रही हैं। फिलहाल सचिवों ने बताया कि उच्चस्तरीय बातचीत चल रही है,सकारात्मक निर्णय की अपेक्षा है। वहीं हडताल के संबंध में कहा कि उच्च पदाधिकारियों के निर्देशानुसार आगे की रणनीति तैयार की जायेगी। इस दौरान संतोष कुंभकार,रामेश्वर साहू,महेश साहू,खाण्डेराम जांगड़े,श्रीमती सरीता वर्मा,विनोद देवांगन,त्रिलोचन सहित बड़ी संख्या में संघ के सदस्यों ने उपस्थिति दर्ज कराई है।
0 टिप्पणियाँ