पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक धरमलाल कौशिक,अपने जन्मदिन के अवसर पर ब्लाक मुख्यालय पथरिया में मितानिन कक्ष का लोकार्पण कर,किया मितानिनों के सुपुर्द...
पथरिया/मुंगेली//बताते चले पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक धरमलाल कौशिक के जन्मदिन के शुभ अवसर पर 10 लाख रुपये की लागत से निर्मित मितानिन कक्ष का लोकार्पण किया गया व पथरिया क्षेत्र के मितानिन बहनो को सौपा गया,साथ ही मितानिन बहनों को 27 वें चरण के प्रशिक्षण पश्चात प्रशस्ति पत्र एवं साड़ी भेट किया गया । इस अवसर पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने मितानिन बहनो के साथ बैठकर भोजन किए।
तत्पश्चात पथरिया मंडल के कार्यकताओं द्वारा गणेश सोनी एवं रघुनंदन कर्माकर के नेतृत्व में महामाया गेट के सामने स्वागत किया गया। तथा रेस्ट हॉउस मे कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत करने के पश्चात केक काट कर शुभकामनाएं एवं बधाईयाँ प्रेषित की गई। इस दौरान पूर्व प्रदेश मंत्री श्रीमती अंजूसिंह राजपूत,जिला महामंत्री निश्चल गुप्ता
जनपद अध्यक्ष श्री मती रिंकू ज्योति ठाकुर,जनपद उपाध्यक्ष जगदीश वर्मा,सुकदेव वर्मा,किसान मोर्चा महामंत्री राजेश्वर राजपूत,टिका राम वर्मा जिला सोशल मीडिया प्रभारी पि.व.मोर्चा,भाजयुमो महामंत्री युगल राजपूत,विधानसभा सोशल मीडिया सहसंयोजक अशोक निर्मलकर,जिला सहसंयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉक्टर सुभाष पाण्डेय,महेन्द्र गुप्ता,सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
_________________________________
हमारे चैनल से जुड़ने के लिए निचे दिए लिंक पर टच करें और चैनल को सब्सक्राइब कर दें ताकि हमारी खबरें तत्काल आपको मिल सके......👍
https://youtu.be/glcURhVwcj4
0 टिप्पणियाँ