पथरिया युवा क्लब द्वारा आयोजित ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ समापन....क्षेत्रीय जनप्रतिनिधी सहित अधिकारी कर्मचारी रहे उपस्थित
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा बच्चों,युवाओं,बुजुर्गों और महिलाओं के लिए युवा मितांन क्लब के माध्यम से गिल्ली,डंडा,कबड्डी,खो-खो,लंबी दौंड़,रस्साकशी,भौंवरा,बांटी,लंगडी दौड़,बिल्ला जैसे विभिन्न खेलों के प्रति क्षेत्र की प्रतिभा को निखारने के साथ ही स्थानीय खेलों में रूची बढ़ाने खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण स्तर से आरंभ कर कोने कोने से प्रतिभागियों को चुना गया,जहाँ से छिपी हुई प्रतिभा निकल कर सामने आई है। इसी कड़ी में मुंगेली जिले के विकासखंड पथरिया में ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का समापन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति वसीउल्ला शेख़,आयोग की सदस्य श्रीमती अंबालिका साहू,जिला पंचायत सदस्य जागेश्वरी वर्मा,नगर पंचायत अध्यक्ष गुवाल दास आनंद,ब्लॉक अध्यक्ष राजा ठाकुर,न.सभापति संपत जायसवाल,एल्डरमैन सोनवानी,मनीष साहू,जनपद सी ई ओश्री भगत जी,अयोध्या साहू, शिक्षकगण सहित कर्मचारी व वरिष्ठ जन मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ