Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मध्यप्रदेश़/छत्तीसगढ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016 छत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 8085346036,6262661016

255 पाव देशी प्लेन शराब सहित बियर कुल 50 लीटर शराब परिवहन करते एक दिव्यांग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

 255 पाव देशी प्लेन शराब सहित बियर कुल 50 लीटर शराब परिवहन करते हुए एक दिव्यांग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

मुंगेली/जरहागांव : शराब परिवहन करते हुए दिव्यांग गिरफ्तार कुल 255 पाव देशी प्लेन शराब व 06 नग बीयर कुल 50 लीटर शराब जप्त, श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मुंगेली चंद्रमोहन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय के द्वारा लगातार अवैध शराब पर शिकंजा कसने हेतु निर्देशित किया जा रहा है । इसी क्रम में दिनांक 21.11.22 को जरिये मुखबीर सूचना मिली कि ग्राम भठली खुर्द निवासी थानू साहू पिता केशलाल साहू अपने तीन पहिया स्कुटी क्रमांक सीजी 28 एल 4821 में अवैध बिक्री हेतु भारी मात्रा में शराब परिवहन कर रहा है । 


सूचना से उच्च अधिकारीयों को अवगत कराते हुए एसडीओपी श्रीमती साधना सिंह से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर सूचना तस्दीक हेतु थाना जरहागांव के प्र ० आर ० क ० 77 संजय यादव हम ० स्टाफ के ग्राम कोना पानी टंकी के पास पहुंचे जहां पहिया स्कुटी क्रमांक सीजी 28 एल 4821 में एक व्यक्ति जरहागांव की ओर से आते हुए दिखा जिसे घेराबंदी कर रोका गया तथा उसका नाम पुछने पर वह व्यक्ति अपना नाम थानू साहू निवासी भठलीखुर्द का होना बताया,जिसके तीन पहिया वाहन में रखे हुए थैलों की तलाशी लेने पर उसमें भारी मात्रा में देशी प्लेन शराब मिला जिसकी गिनती करने पर कुल 255 पाव देशी प्लेन शराब तथा 06 बॉटल सिम्बा बियर बॉटल जुमला लगभग 50 लीटर शराब मिला,जिसके संबंध में पुछताछ करने पर थानू साहू के द्वारा कोई संतुष्टि जनक जवाब नहीं दिया गया और ना ही शराब को अपने पास रखने एवं परिवहन करने के संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत कर पाया । जिसके बाद आरोपी को मौके पर ही धारा 34 ( 2 ) .59 ( क ) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही कर विधिवत गिरफ्तार कर थाना जरहागांव में अप ० क ० 285 / 22 धारा 34 ( 2 ) .59 ( क ) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है । प्रकरण में कुल 255 पाव देशी प्लेन शराब तथा 06 बॉटल सिम्बा बियर बॉटल जुमला 50 लीटर तथा अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्त तीन पहिया वाहन डेस्टिनी 125 को जप्त किया गया है । गिरफ्तार आरोपी दिव्यांग व्यक्ति है जो अपने दिव्यांग्ता के आड़ में काफी समय से पुलिस के आँखों में धूल झोंकते हुये शराब तस्करी कर रहा था जिसे जरहागांव पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर जेल दाखिल किया गया है । संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी भूपेन्द्र सिंह चंद्रा प्र 0 आर 0 77 संजय यादव,प्र ० आर ० 325 दुर्गा साहू आर 0 132 नागेश 306 अमिर चतुर्वेदी का सक्रिय योगदान रहा ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ